मां विन्ध्यवासिनी के भक्त नें मां को समर्पित किया सोने का मुकुट और चरण

मिर्ज़ापुर, कहते है मां विन्धवासिनी के महिमा अपरंपार है जो भी मां के दरबार में आता है खाली नही जाता है। यहां तक की मां विन्धवासिनी की महिमा केवल मिर्ज़ापुर में नही बल्कि देश के बाकी हिस्सों में मां के भक्तों की भरमार है। मां के सभी भक्तों पर मां का आशिर्वाद बना रहता है। मां के भक्ति में लीन भक्त मां के लिए कुछ भी कर गुजरते है।
वैसे तो मां के दरबार में जो भी भक्त आते है वे अपनी तरफ से कुछ ना कुछ समर्पित करते ही है, लेकिन आज मां के एक भक्त नें मां को कुछ ऐसा समर्पित किया है जो वाकई भक्ति की पराकाष्ठा है।
मां के भक्त का नाम तो नही बताया गया है लेकिन उस भक्त नें एक किलो वजन सोने से निर्मित मुकुट व चरण माँ विन्ध्यवासिनी को अर्पित किया है। सूत्रों से ज्ञात जानकारी के अनुसार रविवार की प्रातः मंगला आरती में श्रद्धा से ओत-प्रोत एक भक्त ने निज मनोकामना की पूर्णता पर अपने पुरोहित की प्रेरणा से सुंदर नक्काशीदार एक मुकुट व एक जोड़ा चरण माँ की सेवा में भेंट की है। दर्शनार्थी व तीर्थपुरोहित का नाम गोपनीय रखने की बात पर एक स्थानीय ने उक्त विषय में जानकारी दी है।
रिपोर्ट - रवि यादव, जिला सवांदाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल