तेजस्वी संगठन नें नव ग्रह पिपलेश्वर महादेव माँ दुर्गा मंदिर में मृत्युंजय महायज्ञ का किया आयोजन

मिर्ज़ापुर, तेजस्वी संगठन के राष्ट्रीय कार्यसमिति ने देशहित के लिए बड़ा ही सराहनीय कदम उठाया है। जिसके तहत तेजस्वी संगठन के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य महेश कुमार पाण्डेय जी के दिशानिर्देशन पर (युवा प्रकोष्ठ) तेजस्वी युवा समिति के नवनियुक्त जिला संगठन मंत्री प्रशांत पाण्डेय व तेजस्वी युवा समिति के कार्यसमिति व पदाधिकारियों ने श्रावण मास में कोरोना से मुक्ति और देश हित के लिए हर वर्ष मृत्युंजय महायज्ञ कराने का संकल्प लिया था जिसकी शुरूआत पिछले वर्ष 2020 में ही कर दी गई थी।
इस बार भी मृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन 24 जुलाई से ही प्रारंभ हो चुका है। बता दें कि मृत्युंजय महायज्ञ की शुरूआत आचार्य अंजनी मलइया नें किया था जिसमें नित्य गंगा स्नान कर संगठन के पदाधिकारीगण प्रशांत पाण्डेय व ग्राम व क्षेत्रवासी सब साथ मिलकर गंगा जल लाकर महादेव का रुद्राभिषेक व सुबह शाम स्नान और श्रृंगार कराकर किया जाता है।
इस तरह विधिवत पुजा-पाठ पूरे सावन मास तक चलता है। महेश पाण्डेय राष्ट्रीय कार्यकार्यकारिणी सदस्य तेजस्वी संगठन ने बताया कि तेजस्वी संगठन एक सामाजिक संगठन है जो कि 2012 से ही समाजिक कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इसकी अनुसर्गिक संगठन है- तेजस्वी युवा समिति, तेजस्वी खेल प्रतियोगिता, तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम, तेजस्वी गुरुकुलम, तेजस्वी नशा मुक्ति केंद्र, तेजस्वी न्यूज़, तेजस्वी पत्रिका इत्यादि।
महेश ने बताया कि संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. प्रकाश पाण्डेय के निर्देशानुसार 2020 से इस महायज्ञ का अनुष्ठान सिउरा ग्राम में किया जा रहा है। जब से वैश्विक महामारी कोरोना ने देश में अपना आतंक फैलाया है तभी से तेजस्वी संगठन इस पावन अनुष्ठान का आयोजन इस पावन मास में पदाधिकारियों व ग्रामवासियों के आपसी सहयोग से समाज कल्याण के लिए किया जा रहा है। महेश पाण्डेय ने बताया कि अनुष्ठान 24 जुलाई से शुरू हुआ है जो कि 22 अगस्त तक यानि सम्पूर्ण सावन मास तक किया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि 23 अगस्त को शाम 4 बजे भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें आमजन भी आमंत्रित है।
रिपोर्ट - रवि यादव, जिला सवांदाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल