Crypto News: पहले सब बने अमीर अब ठन-ठन गोपाल, जानिए Bitcoin समेत अन्य के कहां पहुंचे दाम
क्रिप्टो करेंसी(Crypto Currencies) मार्केट में भूचाल सा आ गया, जो एक समय में निवेशकों को अमीर बनाने का ख्वाब दिखा रहा था। लेकिन अब नाव पलट चुकी है।

जानिए Bitcoin समेत इन सबके दाम।
Digital Desk: क्रिप्टो करेंसी(Crypto Currency Market) मार्केट में अचानक से एक जबरदस्त भूचाल आ गया है। जो एक समय तक निवेशकों को अमीर बनाने के लिए ख्वाब दिखा रहा था, लेकिन अब वह धीरे-धीरे सबको कंगाल कर रहा है। दरअसल, कुछ समय से ही दुनिया की सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन(Bitcoin Price) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन अपने जीवन के सबसे लो रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। बिटकॉइन की कीमत आल टाइम $69000 से लुढ़क कर $33000 तक आ गई है। वहीं पिछले साथ दिनों में बिटकॉइन में 20 परसेंट से भी ज्यादा की गिरावट आई है, इसके बाद नुकसान हो रहा है।
Coin Market में अभी सबके दाम:
आंकड़ों के मुताबिक बिटकॉइन का मौजूदा मार्केट कैप 639 बिलीयन डॉलर है। जो नवंबर 2021 में लगभग 1.3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा काम था। वही टोटल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटे में 7 परसेंट से भी ज्यादा गिरकर 1.5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। ऐसे में दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी(Crypto Currencies) Ethereum की भी प्राइस 29 जुलाई के बाद से 11 परसेंट गिरकर सबसे नीचे पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक यह लगभग 10 परसेंट और गिरकर $2259 पर पहुंच गया है। पिछले 7 दिनों में Ethereum की कीमत 31% से भी ज्यादा की गिरावट में आ गई है। Cardona में 11% की गिरावट आई है, Solana में 17.45% और Dogecoin में 6.86%। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि मार्केट में सुधार हो सकता है।
यह भी पढ़े: Crypto Credit Card: क्या होता है क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड?, जानिए इस विषय से संबंधित सभी जानकारी
गिरावट की वजह:
एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में क्रिप्टो करेंसी को भारी नुकसान हो रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि, इस गिरावट की असली वजह महंगाई दर लिक्विडिटी और यूएस फेडरल रिजर्व के अगले कदम को लेकर आई है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू में गिरावट की मुख्य वजह रूस के केंद्रीय बैंक द्वारा देश में इनकी माइनिंग पर बैन लगाने का प्रस्ताव है। बता दें कि, रूस की केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को वित्तीय स्थिरता नागरिकों की भलाई और इसकी मौद्रिक नीति को खतरा न बनने देने के लिए क्रिप्टो करेंसी के इस्तेमाल पर बैन का प्रस्ताव दिया है।