Career Tips 2022: क्या आप भी है Assistant Professor बनने के इक्छुक, तो करिए यह आसान काम

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए यह खास खबर।

 
IMAGE: THE INDIAN EXPRESS
NTA द्वारा होता है एग्जाम।

Digital Desk: टीचिंग (Teaching) के क्षेत्र में करियर के कई ऑप्शन है, कुछ लोग जूनियर स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं तो कुछ लोग हाइयर एजुकेशन के लिए टीचर बनना चाहते हैं। वहीं कई लोग प्रोफेशर बनना चाहते हैं। लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) बनने की इच्छा रखने वालो के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि, प्रोफेशर बनने के लिए क्या-क्या योग्यता चाहिए। साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है। हम आपको बताने जा रहे हैं असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए एनटीए (NTA) द्वारा हर साल 2 बार यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) का आयोजन किया जाता है।

इस परीक्षा में सफल होकर जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बनने का मौका हासिल होता है। यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके जरिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित की जाती है। इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए एप्लिकेशन भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़े: Rajasthan Police Recruitment 2022: राजस्थान पुलिस में नियुक्त होंगे 4000 कॉन्स्टेबल, उम्र सीमा में मिली छूट

योग्यता:

1. नेट परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को अपनी मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।

2.सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को मास्टर्स परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने चाहिए और मान्यता प्राप्त यूजीसी से किया होना चाहिए।

3.अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूडी (PWD) वर्ग के उम्मीदवारों को अपनी मास्टर

4. डिग्री परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।

5.जेआरएफ (JRF) में रुचि रखने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आवेदन:

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट पर जाना होगा। यूजीसी नेट परीक्षा 2022 आवेदन पत्र में वही विवरण को भर दे। अप्रैल 2022 के आखिरी हफ्ते तक यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए अप्लाई करना होगा।