FSSAI Recruitment 2022: FSSAI में बिना परीक्षा दिए पाए डायरेक्ट नौकरी, जाने क्या होगी योग्यता

फ़ूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने कई नई वेकैंसी निकली है।

 
image: tv9 bharatvarsh
फ़ूड एनालिस्ट के पद पर होंगी नियुक्ति।

 

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: फ़ूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड ऑफ इंडिया (FSSAI Recruitment 2022) ने कई वैकेंसी निकाली है। इसके लिए जॉब (FSSAI  Jobs) नोटिफिकेशन को जारी किया गया है। फूड एनालिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट (FSSAI) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च है, फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती अभियान के तहत केवल 2 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने से पहले मांगी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लीजिए। जारी नोटफिकेशन में सभी जानकारी दी गई है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आवेदन करने से पहले सोचना को पढ़ ले। किसी भी अयोग्य उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती (FSSAI Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत फूड एनालिस्ट के 2 पदों को भरा जाएगा।

योग्यता:

अभियर्थियों के पास रसायन विज्ञान या जैव रसायन या सूक्ष्म जीव विज्ञान या डेयरी रसायन (Jobs 2022) विज्ञान या खाद्य प्रौद्योगिकी, खाद्य और पोषण या डेयरी या तेल में प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। किसी भी विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए। सरकार ऐसे उद्देश्यों के लिए भोजन के विश्लेषण में कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधीक नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़े: CA EXAMS 2022: मई में शुरू होने वाली CA परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू

सैलरी:

अभियर्थियों को वेतन के तौर पर रु. 60,000/- रुपये दिए जाएंगे। अनुबंध की शर्तों के तहत संविदा कर्मचारी को 60,000/- रुपये  प्रति महीने राशि का भुगतान किया जाएगा। भुगतान लागू होने पर टीडीएस की कटौती के अधीन होगा। (Sarkari Naukri) संविदा कर्मचारी को भारत सरकार के आयकर कानूनों के अनुसार कराधान से छूट नहीं दी जाएगी।