JEECUP REGISTRATION 2022: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक के एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 
IMAGES: TV9 BHARATVARSH

जल्द करें आवेदन आखरी तारीख 17 अप्रैल 2022।

 

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा (UP POLYTECHNIC REGISTRATION) के लिए रजिस्ट्रेशन की आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहता है, वह अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2022 होगी।
 रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी दस्तावेजों का अपलोड करना जरूरी होगा, साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

JEECUP 2022 आवेदन पत्र भरने की योजना बना रहे छात्रों को पात्रता मानदंडों को सावधानी पूर्वक जांच करनी चाहिए। पात्रता मानदंडों को पूरा करने में विफल रहने वाले छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसलिए जो भी JEECUP 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। वह रजिस्ट्रेशन से पहले सभी जानकारी को अवश्य पढ़ें।

ऐसे करें आवेदन:

• इसके लिए आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर मौजूदा रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करते ही, रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर अपनी सभी जानकारी का विवरण दर्ज करना होगा। माननीय क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगइन करिए और इसके बाद फार्म को भर दीजिए। फिर आप अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दीजिए और अंत में आवेदन शुल्क भर के फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा कर दीजिए।

यह भी पढ़े: TCS RECRUITMENT 2022: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में निकली बंपर वैकेंसी, आईटी सेक्टर में मिलेगी नौकरी, यहां देखिए पूरी जानकारी

अभ्यार्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि आवेदन पत्र सुधार सुविधा 18 से 22 जून तक उपलब्ध होगी। इस दौरान छात्र आवेदन पत्र भरते समय गलत तरीके से दर्ज किए विवरण को किसी तरह का कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो वह कर सकते हैं। इसकी परीक्षा तारीख भी घोषित कर दी गई है। UPJEECUP 2022 ग्रुप ए 1 और 2 के लिए 6 से 9 जून तक, ग्रुप (बी) से लेकर (के) के लिए 10 जून तक और ग्रुप L के लिए 11-12 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित कराई।