NVS RECRUITMENT 2022: नवोदय विद्यालय में 1925 नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने की आख़री तिथि कल, ऐसे कर सकते है आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 1925 पदों पर नियुक्ति की जाए।

 
imae: tv9

आवेदन की अंतिम तिथि कल।

Digital Desk: नवोदय विद्यालय समिति (Novadaya Vidyalaya Samiti) की ओर से नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर जारी बंपर वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया कल यानी 10 फरवरी को समाप्त होने वाली है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को अब तक इन पदों (NVS) के लिए जानकारी नहीं थी और वह आवेदन करना चाहते हैं, तो नवोदय की वेबसाइट पर जाकर इस फार्म का आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय समिति में नौकरी पाने का यह आपके लिए एक शानदार मौका है। नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जारी की गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक असिस्टेंट कमिश्नर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, आदि के पदों पर भर्तियां होने वाली है। इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप ए, बी और सी के 1925 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा।

विस्तार:

नवोदय विद्यालय समिति (Novadaya Vidyalaya Samiti Jobs) की ओर से जारी की गई इस वैकेंसी के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसमें आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू हो गई थी और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को आप देख सकते हैं। ऐसे में सूचना के मुताबिक फॉर्म भरने की प्रक्रिया 12 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी और इसका रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी 2022 को बंद हो जाएगा। फीस जमा करने की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू हुई थी और अंतिम तिथि 10 फरवरी है।

यह भी पढ़े: UP INSTRUCTOR RECRUITMENT 2022: उत्तर प्रदेश में अनुदेशक के 2504 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कैसे करेंगे अप्लाई

अप्लाई:

• फार्म का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।

• साइट की होम पेज पर "रिक्रूटमेंट सेल" वाले ऑप्शन में जाइए।

• इसमें डिटेल रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन फॉर्म भरने वाले का लिंक खोलिए। इसके बाद आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

• इसके बाद मांगी गई जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करिए।

• रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर, आवेदन पूरा करिए और प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

फ़ीस:

इस आवेदन के लिए असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर उम्मीदवारों को 1500 का एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। वहीं महिला नर्सिंग स्टाफ के लिए 1200 रुपए, लैब असिस्टेंट, हेल्पर और एमटीएस के लिए 750 एवं अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।