Patna High Court Recruitment 2022: पटना हाईकोर्ट में नौकरी करने का बढ़िया मौका, स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर होगी नियुक्ति
पटना हाई कोर्ट द्वारा 159 पदों पर कंप्यूटर ऑपरेटर एवं स्टेनोग्राफर नियुक्त किए जाएंगे।

बिहार, Digital Desk: पटना हाई कोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी जिसमे कि कुल 159 पदों पर भर्तियां होंगी। जल्द ही Patna High Court की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर विस्तृत नोटिफिकेशन को भी जारी कर दिया जाएगा। शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टेनोग्राफर ग्रुप (C) के 129 और कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट ग्रुप सी के 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।
न्यायालय में ग्रुप C (Patna High Court group ‘C’ Recruitment 2022) पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे और पटना उच्च न्यायालय में स्टेनो और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तो यह उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। पटना उच्च न्यायालय ने स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के 129 पदों और कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट (ग्रुप सी) के 30 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन को जारी किया है।
यह भी पढ़े: CBI Recruitment 2022: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज आखरी दिन
भर्ती:
इस भर्ती के जरिए, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें पदों की संख्या कुल 159 निर्धारित की गई है। नौकरी केंद्र सरकार (Center Govt Jobs) के अन्तर्गत होगी, आवेदन प्रक्रिया 02 मार्च 2022 से शुरू हो चुकी है। ऐसे में आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 है। एप्लिकेशन मोड को ऑनलाइन रखा गया है।
शैक्षणिक योग्यता:
पटना उच्च न्यायालय (High Court Jobs) द्वारा स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट पदों के लिए अभी सिर्फ शॉर्ट नोटिस ही जारी किया गया है और विस्तृत भर्ती नोटिस आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जारी की जाएगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवार योग्य मानदंडों की पूरी जानकारी पढ़ सकेंगे। हालांकि, संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसी प्रकार, कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना महत्वपूर्ण है। दोनों पदों पर आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, बिहार राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान भी होते है।