SSC CHSL JOB 2022: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एसएससी में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जानिए योग्यता सहित सभी जानकारी
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एसएससी में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है। SSC CHSL परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार यहां आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: कर्मचारी चयन आयोग 2022 के लिए जॉब नोटिफिकेशन (SSC JOBS 2022) जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार जो संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर, एसएससी सीएचएसएल 2022 की परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं या इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वह इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च 2022 को की गई है। इस नोटिफिकेशन में कितनी वैकेंसी निकाली गई है। फिलहाल इस बात की जानकारी इसमें नहीं दी गई है। आधिकारिक सूचना पढ़ने हेतु आप इसकी वेबसाइट पर जा सकता है।
पद:
SSC CHSL 2022 के माध्यम से विभिन्न मंत्रालय विभाग कार्यालय और विभिन्न संवैधानिक निकायों, डिविजनल क्लर्क, डाक सहायक, सेटिंग सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ट्रिब्यूनल आदि पदों की भर्तियां की जाती है। एसएससी ने अभी तक रिक्तियों की संख्या जारी नहीं की है, लेकिन इसमें जल्दी अपडेट आने की उम्मीद है।
तारीख:
फॉर्म भरने (SSC) की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है एवं उसकी अंतिम तारीख 7 मार्च 2022 तय की गई है। आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 मार्च है। चलान करने की आखिरी तारीख 9 मार्च है। आवेदन फॉर्म करेक्शन करने के लिए 11 मार्च से 15 मार्च तक का समय दिया जाएगा। SSC CHSL 2022 की परीक्षा मई में होगी।
आयु सीमा:
18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए।
आवदेन शुल्क:
सामान्य केटेगरी के लोगों के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिलाएं उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विकलांग व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।
सैलरी:
लोअर डिविजन क्लर्क जूनियर सचिवालय सहायक का वेतन ₹19900 से ₹63200 तक होगा। डाक सहायक एवं ऐसे का वेतन 25000 से लेकर ₹81000 तक होगा। डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन 25 हजार से लेकर ₹81000 तक हो सकता है। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर और ग्रेड ए का वेतन 25000 से ₹81000 तक।