UPPSC STAFF NURSE JOB: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का मौका, स्टाफ नर्स के पद पर कर सकते हैं आवेदन, पढ़िए पूरी जानकारी

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन कर सकते हैं।

 
image: india.com
यहां देखे पूरी जानकारी।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में स्टाफ नर्स के पद पर बंपर भर्तियां निकाली गई है। ऐसे में उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की तिथि 17 फरवरी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 558 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। ऐसे में अधिकारिक सूचना (UPPSC STAFF NURSE JOB NEWS) के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी भेजनी होगी, साथ ही आवेदन के दौरान मांगे गए दस्तावेज को सत्यापित करके प्रतियों को attach करके भेजना होगा।

यह भी पढ़े: SSC CHSL JOB 2022: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एसएससी में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जानिए योग्यता सहित सभी जानकारी

योग्यता:

स्टाफ नर्स पुरुष (UPPSC STAFF NURSE JOB) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को विज्ञान के साथ, हाई स्कूल परीक्षा में पास होना चाहिए। वही अभ्यार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके सक्षम मान्यता प्राप्त परीक्षा में पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें, तो आवेदन करने वाले व्यक्तियों की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क की बात करें, तो जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹125 का भुगतान करना होगा। वही अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति एवं भूतपूर्व सैनिकों को ₹65 और विकलांग को ₹25 का आवेदन करना होगा।अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी पढ़ ले।