UPSI RESULTS 2022: जल्द ज़ारी हो सकता है UPSI का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की गई सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 9534 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जाने वाले है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, परिणाम अप्रैल, 2022 के शुरुआती हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
UPPBPB की ओर से एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक किया गया था। उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के लाखों परीक्षार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था। एग्जाम के बाद से ही उम्मीदवार परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब जल्द ही SI भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जा सकता है। हालांकि, बोर्ड की ओर से अब तक परिणाम की तारीख को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है।
यह भी पढ़े: RBI Exams 2022: असिस्टेंट के पदों पर निकली वेकैंसी की परीक्षा होगी 26 मार्च को, एडमिट कार्ड हुआ ज़ारी
9534 पदों पर होगी भर्तियां:
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की गई सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 9534 पदों पर भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा के परिणाम में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा (पीईटी और पीएमटी) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। UPPBPB की ओर से एसआई भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी पहले ही जारी की जा चुकी है। इस उत्तर कुंजी (Answer Key) पर उम्मीदवारों को आपत्ति भी दर्ज कराने की भी सुविधा दी गई थी। इन्हीं आपत्तियों पर समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी किए जाएंगे।