Sarkari Naukri 2022: आयकर विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका
आयकर विभाग में डायरेक्ट नौकरी पाने का सुनहरा मौका, नोटिफिकेशन हुआ ज़ारी।

Income Tax Recruitment 2022
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: भारतीय आयकर विभाग में डायरेक्ट नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने का एक बढ़िया अवसर आपके सामने है। आमतौर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में खाली पदों पर भर्तियां SSC CGL परीक्षा के माध्यम से कराई जाती है, लेकिन भारतीय आयकर विभाग ने टैक्स इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती (Income tax Department Jobs 2022) के तहत इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल तक रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन कर पाएंगे। इस वैकेंसी के जरिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएंगी।
ऑफिशियल वेबसाइट:
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाना होगा।
भारतीय आयकर विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत, कुल 24 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें इच्छुक उम्मीदवारों को आवदेन करने हेतु जानकारी दी गई है। इस भर्ती के तहत स्पोर्ट्स कोटे के अनुरूप ही नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती (Income tax Department Recruitment 2022) के तहत इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और ग्राउंड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवदेन ऑफलाइन मोड से ही करना होगा। एप्लीकेशन पहुंचने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2022 है।
यह भी पढ़े: BPSC JOBS 2022: बिहार में सरकारी नौकरी करने का मौका, पढ़िए पूरी ख़बर
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस वैकेंसी के तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income Tax Officer) और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए और मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया होना जरूरी होगा।
खेल योग्यता और इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। लेकिन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार विशेष छूट प्रदान की जाएगी।