Fitkiri Ek Upaye Anek: फिटकरी से करें यह अचूक उपाय, जीवन की सभी परेशानियां और परिवार के कष्ट होंगे दूर

फिटकरी का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है लेकिन ज्योतिष के अनुसार इसके ज्योतिषीय महत्व भी है।

 
IMAGE: ZEE NEWS
जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए फिटकरी का उपाय।

Digital Desk: फिटकरी (ALUM) एक सफेद रंग की सामग्री होती है। जिसका इस्तेमाल औषधी बनाने के लिए एवं पूजा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भी फिटकरी के लिए कई उपाय बताए गए हैं। यह कई आर्थिक समस्याओं को दूर करने में भी आपकी मदद करती है। स्वास्थ संबंधित समस्याओं को दूर करने का भी काम करती हैं। यह घर के वास्तु दोष (Vastu Tips) को भी दूर करती हैं। इन तमाम परेशानियों के लिए आप कई तरीकों से फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन उपाय को करने से नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता के साथ कई सारी परेशानियां दूर हो जाती है। तंत्र-शास्त्र के अनुसार फिटकिरी द्वारा किए गए उपाय बड़े ही लाभदायक होते हैं।

फिटकिरी के उपाए:

धन लाभ:

फिटकरी (FITKARI VASTU TIPS) का एक टुकड़ा तिजोरी में रखना और फिटकरी के पानी से नहाने से आर्थिक लाभ होता है। इसके अलावा इसे काले कपड़े में बांधकर घर या दुकान के मुख्य द्वार पर लटकाने या बांध देने से भी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। जिससे व्यापार में तरक्की देखने को मिलती है।

कर्ज़ से मुक्ति:

अगर आप पर किसी प्रकार का कर्ज है तो आप भी दिन बुधवार को यह उपाय कर सकते है।इस उपाय के लिए आप पान के पत्ते पर फिटकिरी और सिंदूर लगा दीजिए। इसके बाद पत्ते को धागे की सहायता से बांध लीजिए, फिर बुधवार की सुबह इसे पीपल के पेड़ के नीचे दबा दीजिए। इस उपाए से जल्द ही आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के शुभ पर्व पर भूलकर भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं यह चीजें

नकारात्मक ऊर्जा:

फिटकिरी घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी किफायती होती है। इसके लिए आपके घर में बाथरूम में फिटकरी को एक कटोरी के अंदर रख लीजिए। इसको कटोरी को ऐसे बाथरूम में रखें, जहां इस कटोरी की और कोई देख न सके। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।

वास्तु दोष:

अगर आपके घर में वास्तु दोष है, तो अपने घर के प्रत्येक कमरे में फिटकरी का एक टुकड़ा रख दें। ऐसा करने से आपके घर में वास्तु दोष का असर जीवन पर नहीं पड़ेगा।

बुरी नजर से बचे:

अगर किसी को बुरी नजर लग गई हो तो फिटकिरी की नजर से नजर से कोई उतारी जा सकती है। इसके लिए जिस व्यक्ति को नजर लगी है, उसके ऊपर से फिटकिरी के टुकड़े को 7 बार घुमा दे और फिर फिटकिरी के टुकड़े को जला दे।

विवाद ख़त्म करने के लिए:

अगर परिवार के लोगों के बीच लड़ाई है, बार-बार तनाव हो रहा हो। तो एक जार में पानी भरकर अपने बिस्तर के पास रखते हैं और रात में उसमें फिटकिरी डाल दे। अगले दिन सुबह इस पानी को पीपल के पेड़ पर डाल दें, घर की स्थिति सुधर जाएगी।