Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के शुभ पर्व पर भूलकर भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं यह चीजें
महाशिवरात्रि के व्रत को भक्त पूरी श्रद्धा के साथ रखते हैं। इस दिन शिव जी को खुश करने के लिए भक्त खास रूप से पूजा भी करते हैं।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) शिवभक्त और हिंदू धर्म में बड़ा ही खास महत्व रखता है। वैसे तो हर महीने ही चतुर्दशी तिथि भगवान शिव (Lord Shiv) को समर्पित होती है। लेकिन फागुन मास की महाशिवरात्रि का भक्त पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं और फिर बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए इसमें अलग-अलग चीजें करते हैं। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च को मनाया जाएगा। इस पावन दिन पर रुद्राभिषेक करने से मनोकामना पूरी होती है। इसके साथ ही शिवलिंग पर कुछ विशेष चीज़ चढ़ाने से हर तरह के रोग भी दूर हो जाते हैं। ऐसे में शिवलिंग पर कौन सी चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए, यह हम आपको बताएंगे।
शिवलिंग पर यह न चढ़ाए:
भगवान शिव को खुश करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग (SHIVLING) पर तुलसी का पत्ता न चढ़ाएं। इस बात का भी ध्यान भक्तों को रखना चाहिए कि, इस दिन शिवलिंग पर पैकेट (LORD SHIVA POOJA TIPS) का दूध न चढ़ाए। जहां तक हो प्रभु के ऊपर ठंडा दूध ही चढ़ाएं। इसके साथ ही भगवान शिव को भूलकर भी चंपा या केतली के फूल न चढ़ाएं। शिवलिंग पर कभी भी टूटे हुए चावल नहीं चढ़ाना चाहिए और नाही कटे-फटे या टूटे बेलपत्र। शिवलिंग पर सिंदूर से तिलक भी नहीं करना चाहिए।
रुद्राभिषेक:
रुद्राभिषेक के दौरान शिवलिंग पर हमेशा सबसे पहले पंचामृत अर्पित करना चाहिए। दूध, गंगाजल, केसर, शहद और जल से बने हुए पंचामृत को शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए, इससे प्रभु काफी प्रसन्न होते हैं। महाशिवरात्रि के दिन जो भी भक्त चार प्रहर की पूजा करता है, उससे भोलेनाथ प्रसन्न होते है। पहले प्रहर में जल, दूसरे प्रहर में दही, तीसरे में घी और चौथे प्रहर में शहद चढ़ाया जाता है।