Mangalwar Upaye: बिजनेस में फायदा पाने के लिए मंगलवार को करें यह 5 उपाय, हनुमान जी दूर करेंगे सभी प्रकार के संकट
आज मंगलवार के दिन पवन पुत्र हनुमान जी (Lord Hanuman) संकट मोचन की आराधना का दिन माना जाता है। उनकी कृपा से आपके बिजनेस नौकरी में आपको तरक्की मिल सकती है।

जल्द करें यह 5 उपाए।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: आज मंगलवार का दिन पवन पुत्र संकट मोचन हनुमान जी (Lord Hanuman) की आराधना का दिन है। आज हनुमान जी की पूजा करने से वे अति प्रसन्न हो जाते हैं। वे अपने भक्तों को पाप, दुख एवं कष्टों से दूर करके उनके जीवन में सुख शांति लाते हैं। ऐसा माना जाता है कि, जिन पर हनुमान जी की कृपा होती है, वे सभी प्रकार के संकटों एवं बाधाओं से मुक्ति पाकर अपने काम में सफलता प्राप्त करते हैं। अगर आपको नौकरी या फिर बिजनेस (Astro Tips for Business) में कोई समस्या है या तरक्की नहीं हो रही है। तो आपको हनुमान जी से जुड़े कुछ उपाय (Astrology Tips) जरूर करनी चाहिए।
उपाए:
• बिजनेस में सफलता पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली का दर्शन करना चाहिए। वहां पर उनके समक्ष बैठकर पूरे मन से सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। आप यह काम कम से कम 11 मंगलवार तक करें, संकट मोचन वीर हनुमान जी आपकी मनोकामना जरुर पूरी करेंगे।
• आपको बिजनेस या नौकरी में अगर कोई समस्या आ रही है, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक दिन स्नान करके हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। आपकी मनोकामना पवन पुत्र हनुमान जी जरुर पूरी करेंगे।
• मंगलवार के दिन हनुमान जी (Hanuman Ji Pooja Tips) के मंदिर में जाकर राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करिए। ऐसा करने से आपके सभी कष्ट और पाप दूर हो जाएंगे और हनुमान जी शत्रुओं से आपकी रक्षा करेंगे।
• हनुमान जी को लाल रंग काफी पसंद होता है। ऐसे में मंगलवार के दिन अगर आप लाल चंदन, केसर, गेहूं, तांबा, लाल गुलाब, सिंदूर, बूंदी के लड्डू आदि का दान करते हैं, तो यह अति उत्तम माना जाता है। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा जरूर प्राप्त होती है। इससे मंगल दोष भी दूर हो सकता है।
• काम में सिद्धि पाने के लिए मंगलवार एवं शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर एवं चमेली के तेल का चोला चढ़ाना भी रामबाण विधान माना जाता है। ऐसा आपको पांच मंगलवार या पांच शनिवार करना चाहिए। आपको हनुमान जी की कृपा जरूर प्राप्त होगी।