Vastu Tips: जानिए घर में चांदी का कछुआ रखने के लाभ
वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर को व्यवस्थित करने के लिए चांदी का कछुआ रखना चाहिए।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: वास्तु-शास्त्र के मुताबिक घर में चीजों को व्यवस्थित करने के लिए कई नियम बनाए गए हैं, जिनकी अनदेखी दोष ( Vastu dosh tips in Hindi) का कारण बन सकती है। इतना ही नहीं वास्तु में कई ऐसी बातों का वर्णन किया गया है, जिनका पालन करके आर्थिक समस्या ( Financial problems ) को सुधारा जा सकता है। कहते हैं कि अगर इन नियमों का सही तरह से पालन किया जाए, घर में धन की हानि और कमी हमें सताती भी नहीं है। वास्तु ( Best Vastu tips ) के नियमों को पालन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सुख एवं शांति भरा माहौल बना रहता है।
वास्तु के हिसाब से घर को व्यवस्थित करने के अलावा कई ऐसी चीजें आती हैं, जिन्हें बाहर से लाकर घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है। इन्हीं में से एक है चांदी का कुछआ होता है। कहते हैं कि अगर इसे वास्तु के मुताबिक घर में रखा जाए, तो धन की कमी नहीं होती और शारीरिक समस्याएं भी हमसे दूर रहती हैं।
यह भी पढ़े: Astro Tips Today: अगर आपकी कुंडली में गुरु है कमज़ोर, तो आपके लिए है यह ख़बर काम की
चांदी का कछुआ:
अगर घर में धन की कमी जैसी गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको एक चांदी का कछुआ रखना चाहिए। वास्तु के मुताबिक कछुए को उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है। इसके लिए एक कांच का बर्तन लें और उसमें थोड़ा पानी डाल दीजिए। अब इसमें कछुए को रख दीजिए। आप चाहे तो बिना पानी के खाली कांच के बर्तन में भी चांदी का कछुआ रख सकते है। इससे धन की कमी दूर होगी और पैसा कमाने के नए आ अवसर भी मिल सकते हैं।
जिन लोगों को व्यापार में घाटा झेलना पड़ रहा है, वे चांदी के कछुए की मदद ले सकते है। इसके लिए वे चांदी के कछुए की बनी हुई अंगूठी को पहन सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कछुआ अक्सर पानी में ही रहता है और इस कारण इसका संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से माना जाता है। कछुए की अंगूठी को पहनने से पहले उसे कच्चे दूध में रखें और पूजा-पाठ के बाद ही धारण करें।