Vastu Mirror Tips: क्या है घर में शीशा रखने का फ़ायदा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी या आलमारी के सामने दर्पण लगाने से धन में बरकत होती है।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगे शीशे (Mirror) का किस्मत से खास कनेक्शन है। अगर दर्पण को सही दिशा में नहीं रखा जाए तो व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक (Negative Energy) प्रभाव पड़ता है। वहीं अगर शीशे (Mirror) को सही दिशा में लगाया जाए तो घर-परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) बरकरार रहती है। आइए जानते हैं कि आईने से जुड़े वास्तु टिप्स।
• वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) पूर्व (East) से पश्चिम (West) और उत्तर (North) से दक्षिण (South) की तरफ चलती है। ऐसे में शीशे को पूरब या उत्तर की दीवार पर इस तरह से लगाना चाहिए ताकि देखने वाले का चेहरा पूरब या उत्तर की ओर रहे।
यह भी पढ़े: Aastha Tips: क्या है तुलसी का पौधा लगाने के फ़ायदे
• वास्तु शास्त्र के मुताबिक दर्पण (Mirror) लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा पूरब, उत्तर या पूर्वोत्तर दिशा मानी गई है। इस दिशा में आईना लगाने से घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है।
• वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी या आलमारी के सामने दर्पण लगाने से धन में बरकत होती है। आईना लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह कहीं से भी टूटा हुआ नहीं हो। दरअसल ऐसा आइना निगेटिव एनर्जी उत्पन्न करता है।
• वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम में आईना कमरे के तरफ ही लगाना चाहिए।, सोते वक्त शरीर का कोई भी हिस्सा आईने में नहीं दिखाई देना चाहिेए। क्योंकि इससे सेहत से संबंधित परेशानियां हो सकती है।
• अगर कमरा छोटा होने के कारण आईना बेड से सामने ही है तो रात को सोते वक्त उस आईने को किसी कपड़े से ढक दें। इससे नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।