Aja Ekadashi 2021: कल मनाई जाएगी अजा एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

अजा एकदशी भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाया जाता
 
aja ekadashi 2021
भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते जरूर चढ़ाए क्योंकि ऐसी मान्यता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते


डिजिटल डेस्क: कल यानि 3 सिंतबर को अजा एकादशी मनाई जाएगी। अजा एकदशी भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा बड़े धूम-धाम से की जाती है। ऐसी मान्यता है कि अजा एकादशी का व्रत करने वाले से खुश होकर विष्णु उनके सारे दुखों को अन्त कर देते हैं। इस व्रत को पूरे विधि-विधान से करना चाहिए।

अजा एकादशी का शुभ मुहूर्त-

2 सितंबर को एकादशी तिथि सुबह 06 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 3 सितंबर की सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। व्रत पारण का समय 4 सितंबर, शनिवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट से सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगा।

कैसे करें अजा एकादशी व्रत की पूजा

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं उसके बाद घर के मंदिर में दीप जलाकर पूजा की शुरूआत करें। उसके बाद भगवान विष्णु को गंगा जल चढ़ाए और पुष्प और तुलसी के पत्ते अर्पित करें। भगवान को फलहारी भोग लगाएं। भोग लगाते समय भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते जरूर चढ़ाए क्योंकि ऐसी मान्यता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं। 

इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें और आरती के बाद पूजा का समापन करें।