Amalaki Ekadashi 2023: जाने कब मनाई जाएगी फाल्गुन माह की आंवला एकादशी

आंवला एकादशी के दिन मिलता है मोक्ष का वरदान इन श्री विष्णु मंत्रों के जाप से सफल होते हैं मनोरथ
Astro, Digital Desk: आंवला एकादशी को अक्षय एकादशी के रुप में भी पूजा जाता है क्योंकि इस दिन किया गया पूजन धार्मिक दान पुण्य इत्यादि कार्य जीवन को मोक्ष की ओर ले जाने का सुगम मार्ग बनता है. आंवला एकादशी का समय फाल्गुन माह के शुभ समय पर आता है.
यह फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाई जाती है. एकादशी तिथि के दिन किया गया श्री विष्णु भगवान का पूजन वैष्ण संप्रदाय में अत्यधिक प्रचलित रहा है. इस तिथि को मोक्षदायिनी तिथि के रुप में भी जाना जाता है.
आमलकी एकादशी शुभ मुहूर्त 2023
आंवला एकादशी का पर्व इस बार 3 मार्च 2023 को मनाया जाएगा. एकादशी तिथि का आरंभ 2 मार्च, 2023 को 06:39 बजे से होगा और एकादशी तिथि समाप्त 3 मार्च 2023 को 09:11 पर होगी.
आंवला एकादशी शुक्रवार के दिन संपन्न होगी. इसके पारण का समय 4 मार्च को होगा पारण का समय सुबह 06:44 से 09:03 तक होगा. पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय 11:43 पर होगा.
आमलकी एकादशी 2023 पूजन
आंवला एकादशी के दिन प्रात:काल समय पर स्नान कार्यों से निवृत्त होकर भगवान के पूजन का संकल्प लेना चाहिए. इस दिन आंवला वृक्ष को पूजा जाता है.
आंवला वृक्ष को दूध एवं जल के मिश्रण से अभिषेक करके पूजते हैं सफेद सूत को इसके चारों ओर बांधते हैं धूप दीप द्वारा वृक्ष की पूजा करते हैं इस एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने, इसका दर्शन करने एवं इस वृक्ष के नीचे भोजन इत्यादि करने से शुभ कर्मों का उदय होता है तथा कष्ट इत्यादि नष्ट हो जाते हैं.
आंवला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए प्रात काल समय से ही भगवान के नाम का स्मरण करना शुभ होता है. इस दिन भगवान का अभिषेक करके नवीन वस्त्रों भगवान को अर्पित किए जाते हैं. भगवान को विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का भोग भी अर्पित किया जाता है. यह दिन बहुत ही शुभ होता है. इसलिए इस दिन भी शुभ कार्यों को करना तथा दान पुण्य करना भी अमोक्ष फल प्रदान करने वाला होता है.
(Disclaimer: प्रकाशित जानकारी सामान्य मान्यताओं और लेखक की निजी जानकारियों व अनुभवों पर आधारित है, Mirzapur Official News Channel इसकी पुष्टि नहीं करता है)