Budh Ast 2023: बुध अब कुंभ राशि में हो रहे हैं अस्त, इन राशियों को रहना होगा सावधान

Budh Ast 2023 : बाजार पर बुध का अधिपत्य काफी मजबूत होता है इसलिए आने वाले दिनों में बाजार में कुछ सुस्ती होगी तो वहीं कुछ चीजें अधिक विशेष न होकर भी विशेष दिखाई देने वाली हैं.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब कोई भी ग्रह राशि परिवर्तन करता है या अस्त होता है तो इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है. बुध को बुद्धि और व्यापार के दाता होते हुए यह मिथुन राशि और कन्या राशि का स्वामित्व पाता है.
1 मार्च 2023 को बुध पूर्व में अस्थ होने वाला है इसके बाद 30 मार्च को पश्चिम में इसका उदय होगा. बुध का अस्त होना मिथुन और कन्या राशि के जातकों पर गहरा असर डालने वाला है.
बुध का संबंध व्यापार, चतुराई और तर्क संवाद से है. इस ग्रह के अस्त होने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है लेकिन इस दौरान कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिन्हें थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में : -
मिथुन राशि
बुध की अस्त होना आपके लिए कुछ निराशा और सुस्ती को दिखा सकता है. किसी बातों पर अधिक अड़ जाना परेशानी को दिखा सकता है. इस समय जरूरी होगा की अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहा जाए. बुध आपके लग्न के स्वामी हैं और इसके चलते कुछ उदासीन हो सकते हैं. कर्म से अधिक भाग्य पर निर्भर हो सकते हैं. आय और लाभ को पाने के लिए अधिक प्रयास जारी रहने वाले हैं. इस समय व्यापार में आपको थोड़ा कम मुनाफा हो सकता है. आय के साधनों में कमी आ सकती है. बिजनेस में कोई नई डील फाइनल होने तक रुक सकती है. इस अवधि में कोई भी निवेश करने से बचें.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए भी बुध ग्रह लग्नेश और दशमेश होकर अस्त हो रहे हैं. इस कारण समय थोड़ा कष्टदायक साबित हो सकता है. इस दौरान आपको भाग्य का साथ कम मिल पाएगा. बुध ग्रह की अस्त के प्रभाव से आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं. दांपत्य जीवन में तनाव हो सकता है. इस दौरान किसी भी तरह की व्यावसायिक यात्रा करने से बचें. धन हानि होने की संभावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में कोई लक्ष्य अधूरा रह सकता है. सेहत को लेकर अधिक सजग रहने की जरुरत होगी.
धनु राशि
धनु राशि के लिए बुध सप्तम और दशम भाव के स्वामी होकर अस्त हो रहे हैं. दशम भाव जिसे नौकरी और करियर का भाव कहा जाता है. इसलिए, नौकरी के नए अवसर आते ही छूट सकते हैं. कार्यक्षेत्र में काम का दबाव बढ़ सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध बिगड़ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अच्छा काम करने पर भी आपको सराहना नहीं मिलेगी. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. व्यापार में कम लाभ की संभावना है. वैवाहिक जीवन में साथी के साथ संबंध कुछ धीमे दिखाई देंगे.
(Disclaimer: प्रकाशित जानकारी सामान्य मान्यताओं और लेखक की निजी जानकारियों व अनुभवों पर आधारित है, Mirzapur Official News Channel इसकी पुष्टि नहीं करता है)