Chhath Pooja 2021: जानिए Chhath Pooja की तिथि एवं इस पर्व का ख़ास महत्त्व, पढ़े हमारी ख़ास खबर

बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ विश्व भर में Chhath पूजा त्यौहार का खास महत्व है, लोग इस बड़े हर्षोल्लास के साथ लोग मनाते हैं, यह त्योहार नहाए-खाए के साथ शुरू होता है।

 
Chhath Puja 2021 Calendar

10-11 तारीख को होगी Chhath Pooja.

Digital Desk: इस साल Chhath Pooja का त्यौहार 8 नवंबर से शुरू हो जाएगा, और 11 नवंबर को समाप्त होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा की जाती है। साधारण भाषा में दिवाली के लगभग 6 दिन बाद छठ पूजा का त्यौहार मनाया जाता है। बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे विश्व भर में भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्यौहार में छठ माई और सूर्य देवता की उपासना की जाती है, जिसमें महिलाएं निर्जल व्रत रहती हैं।


Chhath Pooja:
छठ पूजा का पर्व लगभग 4 दिन तक चलता है। यह व्रत नहाए से शुरू होता है एवं खाए पर खत्म होता है। इस बार नहाए 8 नवंबर को शुरू हो रहा है, अगले दिन 9 नवंबर को खरना की परंपरा है। 10 नवंबर को अंतचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा और उसकी अगली सुबह यानी 11 नवंबर को सूर्योदय के समय अर्घ देने का विधान पूर्ण करके, इस त्यौहार का समापन किया जाएगा।


ख़ास महत्त्व :
Chhath Pooja का त्यौहार महिलाएं अपने संतान के लिए रखती हैं, ताकि वे जीवन में सफलता को प्राप्त करें और उनकी सेहत हमेशा तंदुरुस्त रहे।

गन्ने पर छठी मैया को साड़ी अर्पण की जाती है और नीचे अखंड दिया जलाया जाता है एवं दोनों दिन भगवान सूर्य को अरग दिया जाता है। ऐसी मान्यता है कि, छठी मैया से सच्चे मन से जो भी इच्छा मांगों, माता उसे पूरा कर देती है।