Ganesh Chaturthi 2021: 10 सितंबर को मनाया जाएगा गणेश उत्सव, यहां जानें गणपति स्थापना शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi: हर साल मुख्यत: महाराष्ट्र में धूम- धाम से मनाए जाने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत कल यानि 10 सितंबर से शुरु होने जा रही है जो 10 दिन तक चलता है। इस पर्व में गणपति बप्पा की विधिवत- पूजा के साथ ही तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं। Ganesh Chaturthi के दिन कुछ लोग अपने घर में गणपति की स्थापना करते हैं और विधिवत पूजा- अर्चना भी करते है। इस बार गणेश पूजा में कोरोना के कारण हमेशा की तरह धूम तो नही होगी लेकिन फिर भी यह उत्सव सीमित लोगों के साथ विधिवत मनाया जाएगा।
गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त
पूजा का शुभ मुहर्त 10 सितंबर 2021 को दोपहर 12:17 बजे से लेकर रात 10 बजे तक रहेगा इसलिए 10 सितंबर को 12 बजे के बाद कभी भी गणपति की स्थापना की जा सकती है। अन्नत चतुर्दशी को गणपति बप्पा को विदाई दी जाती है। इस साल चतुर्दशी तिथी 19 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक रहेगी।
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
सुबह का मुहूर्त- 7:39 से लेकर दोपहर 12:14 तक
दिन का मुहूर्त- दोपहर 1:46 से लेकर 3:18 तक
शाम का मुहूर्त- शाम 6:21 से लेकर 10:46 तक
रात का मुहूर्त- रात 1:43 से लेकर 3:11 तक (20 सितंबर)
प्रातः काल मुहूर्त- सुबह 4:40 से लेकर 6:08 बजे तक (20 सितंबर)
गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां
1. गणपति की पूजा के दौरान नीले और काले रंग के कपड़े ना पहनें।
2. गणपति की पूजा में कभी भी तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि पौराणिक कथा के अनुसार तुलसी जी ने गणेश को लंबोदर औऱ जगमुख कहकर शादी का प्रस्ताव दिया था, जिससे नाराज होकर बप्पा ने उन्हें श्राप दे दिया था तबसे ही गणसे जी के पूजा में तुलसी जी का प्रयोग नही करते है।
3. नई मूर्ति स्थापना करें तो पुरानी मूर्ति को विसर्जित कर दें।
4. गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी प्याज, लहसुन, शराब और मांस का सेवन ना करें।
5. बप्पा की स्थापना वाली जगह पर हमेशा उजाला रखें।