हरतालिका तीज: कल व्रत के लिए आज ही करें तैयारी, पूजा में जरूर शामिल करें यह सामग्री

हरतालिका तीज पर महिलाएं 16 श्रृंगार कर ही मां गौरी की पूजा करती है और उनसे अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त करती है 
 
hartalika teej 2021
पति की लंबी आयु के लिए सारा दिन निर्जला व्रत करती है महिलाएं 


डिज़िटल डेस्क: कल यानि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को हरतालिका तीज मनाया जाएगा। हरतालिका तीज  9 सितंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में इस दिन सुहागिन महिलाएं को व्रत की तैयारी आज ही कर लेनी होगी। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं कल तीज व्रत उपवास रखेंगी और धुम-धाम से माता गौरी और शिव शंकर की पूजा कर उनका आशिर्वाद ग्रहण करेंगी। हरतालिका तीज पर महिलाएं 16 श्रृंगार कर ही मां गौरी की पूजा करती है और उनसे अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त करती है। तीज का व्रत निर्जला ही रखा जाता है यानि इस दिन खाने के साथ- साथ पानी का भी त्याग करना पड़ता है।  

hartalika teej
हरतालिका तीज की पूजन सामग्री-

– गीली काली मिट्टी या बालू
– बेलपत्र
– केले का पत्ता
– धतूरे का फल एवं फूल
– आंक का फूल
– मंजरी
– जनेऊ
– वस्त्र
– फल
– नारियल
– कलश
– घी-तेल
– कपूर
– कुमकुम
– दीपक
– सिंदूर
– सुहाग का सामान 

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
कहते है यह दिन पति- पत्नी के लिए बहुत शुभ होता है इसलिए इस दिन घर में कलह से परहेज करें। क्रोध और गुस्सें को मन पर हावी ना होने दें। गलती से भी कुछ खा-पी ना लें इस बात का भी विशेष ध्यान रखें. व्रत के समय कथा जरूर सुने।