Astro Tips Today: अगर आपकी कुंडली में गुरु है कमज़ोर, तो आपके लिए है यह ख़बर काम की

एस्ट्रो टिप्स में आज हम आपको बताएंगे कि, अगर आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है, तो गुरुवार के दिन हल्दी से या खास उपाय करने से आपको जरूर लाभ मिलेगा।

 
image: tv9 bharatvarsh
गुरुवार के दिन हल्दी से करें यह खास उपाय।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: अक्सर देखा गया है कि, लोगों की कुंडली में गुरु कमजोर होता है। जिसकी वजह से वह जीवन भर परेशान रहते हैं और कोई भी काम उनका पूरा नहीं हो पाता और वे असमंजस में फंस जाते हैं। ऐसे में गुरु अगर आपकी कुंडली में कमजोर है, तो गुरुवार के दिन हल्दी से उपाय करना अत्यंत लाभकारी हो सकता है। अगर कोई हल्दी की माला से बृहस्पति मंत्र का जाप करता है। तो व्यक्ति के जीवन में कई तरह के लाभ होते हैं। घर में वास्तु दोष दूर करने के लिए भी 15 दिन तक नियमित रूप से पानी में हल्दी मिलाकर छिड़काव करना होता है, ऐसा सप्ताह में एक बार भी कर सकते हैं जिससे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है।

पूरी बात:

• घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाने के लिए मुख्य द्वार पर हमेशा हल्दी का  स्वास्तिक बनाई जाती है, इससे अवश्य लाभ मिलता है।

• कुंडली में अगर गुरु कमजोर हो तो कच्ची हल्दी को पीले कपड़े में बांधकर गुरुवार के दिन हाथ में बांधना चाहिए।

• इंटरव्यू में पास होने हेतु कच्ची हल्दी का पेस्ट बना लीजिए और उसे माथे पर हल्दी का तिलक लगाई है।

1

• सुख समृद्धि हेतु शुक्रवार को पांच कच्ची हल्दी, 5 सुपारी और थोड़े से कच्चे चावल लेकर पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दीजिए।

• काली देवी मां को प्रसन्न करने हेतु काली हल्दी की माला चढ़ाना शुभ होता है। मां लक्ष्मी की पूजा करते समय भी पीली हल्दी की माला अर्पित करना बड़ा ही शुभ माना जाता है। इससे जीवन में धन की प्राप्ति होती है।

• अगर कुंडली में बृहस्पति का कारण किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो तो गेहूं के आटे में हल्दी, चना, गुड़ मिलाकर लोई बना लीजिए और एक-एक करके 21 बार सर से पैर तक ले जाकर गाय को खिला दीजिए। ऐसा लगातार तीन गुरुवार करिए।