Jwalamukhi Yog February 2023: सावधान, इस समय शुभ कार्यों को करना होता है खराब

Jwalamukhi Yog Date 27 फरवरी, 2023 को सोमवार के दिन इस ज्वालामुखी योग का निर्माण होता है.
 
ज्वालामुखी
इस योग में कोई भी कार्य को आरंभ करना उचित नहीं होता है. इस समय शुभ कार्यों को करना खराब ही होता है


Astro, Digital: ज्वालामुखी योग का निर्माण 27 तारीख को 01:58 पर शुरु हो जाएगा. इस योग का अन्त भी फरवरी 27, 2023, प्रात:काल पर हो जाएगा. रविवार की रात्रि में 24:59 पर सप्तमी तिथि का अंत होकर अष्टमी तिथि का आरंभ होगा और इसी के साथ कृतिका नक्षत्र की स्थिति बनी रहेगी. इसलिए सोमवार के दिन अष्टमी तिथि रहने और कृतिका नक्षत्र का प्रात:काल तक होना इस योग का कारक बनेगा इसके साथ ही 28 फरवरी 2023 तक यह योग बना रहेगा. 

ज्वालामुखी योग डेट 

फरवरी 27, 2023, सोमवार को 12:58 ए एम  
फरवरी 27, 2023, सोमवार को 05:19 ए एम  
फरवरी 28, 2023, मंगलवार को 02:21 ए एम  
फरवरी 28, 2023, मंगलवार को 07:20 ए एम 

कब बनता है ज्वालामुखी योग 
ज्‍योतिष में ज्‍वालामुखी योग को तिथि और नक्षत्र के योग द्वारा जाना जाता है. जिसके अनुसार किसी विशेशः तिथि और विशेष नक्षत्र का जब किसी दिन एक साथ योग बन रहा हो तब यह योग बनता है. इसे अशुभ फलदायी कहा गया है. इस योग में कोई भी कार्य को आरंभ करना उचित नहीं होता है. इस समय शुभ कार्यों को करना खराब ही होता है असफलता इस योग का परिणाम बन कर सामने आती है. 

ज्वालामुखी योग मुख्य रूप से पांच तिथियों और पांच नक्षत्रों के मिलने पर बनता है. यह महत्वपूर्ण है कि यह योग तभी बनता है जब निश्चित नक्षत्र निश्चित तिथियों पर पड़ रहा होता है. प्रतिपदा तिथि को मूल नक्षत्र का होना, पंचमी तिथि को भरणी नक्षत्र का होना, अष्टमी तिथि के दिन कृतिका नक्षत्र का होना, नवमी तिथि का रोहिणी नक्षत्र के साथ मेल होना, दशमी तिथि का अश्लेषा नक्षत्र के साथ होना ज्वालामुखी योग का कारण बन जाता है,

पंचांग अनुसार मुख्‍य रूप से तिथि और नक्षत्र का विचार करके इस योग को जाना जाता है. ज्वालामुखी योग का फल शुभ कार्यों के लिए तो अशुभ माना गया है लेकिन  शत्रु से बदला लेने या  युद्ध आदि के लिए शुभ माना जाता है. इसका कारण व्यक्ति को कठोर कर्म में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

(Disclaimer: प्रकाशित जानकारी सामान्य मान्यताओं और लेखक की निजी जानकारियों व अनुभवों पर आधारित है, Mirzapur Official News Channel इसकी पुष्टि नहीं करता है)