Kumbh Sankranti 2023: सूर्य का कुंभ राशि प्रवेश देगा इन राशियों को विशेष लाभ, जाने संक्रांति का शुभ मुहूर्त, पुण्य काल समय

Astro, Digital Desk: प्रत्येक माह सूर्य का एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश समय संक्रांति काल कहलाता है. अभी इस समय सूर्य का गोचर मकर राशि में हो रहा है लेकिन अब सूर्य एक बार फिर अपनी राशि बदलने वाले हैं 13 फरवरी को सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश होगा. सूर्य के कुंभ राशि प्रवेश को कई नामों से जाना जाता है और देश भर में इस दिन को सूर्य उपासना के रुप में भी मनाया जाता रहा है. आइये जानते हैं कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन और संक्रांति पुण्य काल का शुभ मुहूर्त समय.
कुम्भ संक्रान्ति पुण्य काल मुहूर्त
(Kumbh Sankranti) कुम्भ संक्रान्ति 13 फरवरी 2023 को सोमवार के दिन मनाई जाएगी. सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश प्रात:काल 09:47 पर होगा. संक्रान्ति का पुण्य काल 07:01 से 09:57 तक रहेगा. कुम्भ संक्रान्ति का महा पुण्य काल 08:05 से 09:57 तक रहेगा. संक्रांति पुण्य (Kumbh Sankranti 2023) काल समय सूर्य उपासना स्नान दान इत्यादि का विशेष फल प्राप्त होता है.
सूर्य राशि परिवर्तन का सभी राशि पर प्रभाव
मेष राशि - मेष राशि वालों के लिए सूर्य का प्रभाव आर्थिक स्थिति एवं महत्वाकांक्षाओं की वृद्धि के लिए अनुकूल होगा, सामाजिक रुप से व्यस्तता में वृद्धि का समय होगा.
वृष राशि - वृष राशि वालों के लिए ये समय नए कार्य की प्राप्ति का होगा, इसके अलावा काम-काज को लेकर कुछ नई यात्राओं को कर सकते हैं.
मिथुन राशि - मिथुन राशि वालों के लिए ये समय भाग्य में वृद्धि का समय होगा. आध्यात्मिक एवं धार्मिक क्षेत्र से जुड़ने का समय होगा. कुछ मांगलिक कार्य परिवार में संपन्न हो सकते हैं.
कर्क राशि - कर्क राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर अष्टम भाव में होने से स्थिति मिलेजुले परिणाम वाली होगी. इस समय अपने कार्यों एवं स्वास्थ्य को लेकर अधिक सजग रहने कि आवश्यकता होगी.
सिंह राशि - सिंह राशि वालों के लिए ये समय सामाजिक रुप से भागदौड़ की अधिकता लाएगा. व्यापारिक साझेदारी में लाभ प्राप्ति के साथ खर्च की अधिकता भी रहने वाली है.
कन्या राशि - कन्या राशि के जातकों के सूर्य का गोचर प्रतिस्पर्धा में सफलता प्रदान करने में सहायक होगा. साहस में वृद्धि होगी लेकिन साथ ही स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की जरुरत भी होगी.
तुला राशि - तुला राशि के छात्रों के लिए ये समय शिक्षा से जुड़े बदलाव को दिखाएगा. सफलता प्राप्ति के योग हैं. संतान के स्वास्थ्य एवं उसके व्यवहार में बदलाव को लेकर कुछ चिंता उभर सकती है.
वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये समय परिवार में कुछ नई वस्तुओं के आगमन का समय होगा. भौतिक सुख साधनों का लाभ उठा पाएंगे. माता-पिता के साथ संबंधों में नम्रता को बनाए रखने की आवश्यकता होगी.
धनु राशि - धनु राशि वालों को अपने कार्य क्षेत्र में अच्छी प्रगति के मौके मिल सकते हैं. इस समय यात्राओं का अवसर भी प्राप्त होगा. सामाजिक रुप से प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है.
मकर राशि - मकर राशि के जातकों के लिए आर्थिक पक्ष और परिवार का सहयोग अनुकूल रुप से सहायक होगा. वाणी में कठोरता से बचना होगा. पैतृक संपत्ति के मसले इस समय अधिक प्रभाव डाल सकते हैं.
कुंभ राशि - कुम्भ राशि वालों पर ही सूर्य का गोचर होगा जिसके कारण व्यवहार एवं व्यक्तित्व में निखार का समय होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा एवं धन प्राप्ति का समय होगा. इस समय कठोरता से बचने की सलाह दी जाती है.
मीन राशि - मीन राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर कुछ खर्चों की अधिकता को दिखा सकता है. कोई लम्बी दूरी की यात्रा अचानक से करनी पड़ सकती है. विदेश में रह रहे लोगों को लाभ प्राप्ति के मौके मिल सकते हैं.
(Disclaimer: प्रकाशित जानकारी सामान्य मान्यताओं और लेखक की निजी जानकारियों व अनुभवों पर आधारित है, Mirzapur Official News Channel इसकी पुष्टि नहीं करता है)