Mahashivratri Kaal Sarp Dosh Upay: कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय मिलेगी राहत

Kaal Sarp Dosh: क्या आप जानते हैं कितने प्रकार के होते हैं कालसर्प दोष और कैसे इसका प्रभाव जीवन को बनाता है संघर्षमय 
 
Mahashivratri Kaal Sarp Dosh Upay:
कालसर्प दोष के संकट से छुटकारा पाने के लिए महाशिवरात्रि का दिन होता है बेहद खास, आपके द्वारा किए गए ये कार्य बनेंगे कालसर्प दोष शांति का आधार 

 

Astro, Digital Desk: ज्योतिष में कालसर्प दोष उन कुछ कष्टदायक दोषों में से एक रहा है जिसका असर जीवन में विष घोल देने जैसा होता है. जिस किसी भी व्यक्ति की कुंडली में ये दोष बनता है वह अपने जीवन में कदम - कदम पर कई तरह की चुनौतियों और परेशानियों का सामना करता है. इसलिए इस दोष की शांति के लिए महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का दिन बहुत ही शुभ माना गया है. 

भगवान आदि देव शिव सर्पों को धारण किए हुए तथा उनके पूजनीय भी हैं, इस कारण से महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) के दिन यदि काल सर्प दोष के लिए कुछ उपायों को कर लिया जाए तो इससे जीवन में इस दोष के अशुभ प्रभाव शांत होने लगते है दोष की शांति होती है. 
 
कालसर्प दोष शांति उपाय 
मुख्य रुप से बारह प्रकार के कालसर्प दोष माने गए हैं. यह द्वादश कालरसर्प दोष भगवान शिव की पूजा द्वारा शांत हो जाते हैं. आइये जानते हैं कौन कौन से कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए इस शिवरात्रि पर क्या उपाय किए जाएं. 

अनन्त कालसर्प दोष
अनन्त कालसर्प दोष का असर समाप्त करने के लिए महाशिवरात्रि के दोन कच्चे दूध में अक्षत मिला कर शिवलिंग अभिषेक करने से दोष की शांति संभव होती है. 

कुलिक कालसर्प दोष
कुलिक कालसर्प दोष को शांत करने हेतु चाहिए की महाशिवरात्रि के दिन चांदी के बर्तन में दूध के साथ शहद मिलाकर शिव अभिषेक करना चाहिए इसके अलावा रुद्राक्ष धारण करने से दोष के प्रभाव से मुक्ति प्राप्त होती है. 

वासुकि कालसर्प दोष
वासुकि कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करके भगवान को जनेऊ अर्पित करना चाहिए. 

शंखपाल कालसर्प दोष
शंखपाल कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग अभिषेक समय शिव मंत्रों का 1100 बार जाप करना चाहिए. इस दिन पक्षियों को कच्चे चावल खिलाने चाहिए.  

पद्म कालसर्प दोष
पद्म कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन बादाम, गुड़, शहद और कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.  

महापद्म कालसर्प दोष
महापद्म कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन जल में चंदन मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए तथा गरीबों को दान अवश्य करना चाहिए. 
 
तक्षक कालसर्प दोष
तक्षक कालसर्प योग से मुक्ति पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को श्वेत वस्त्र अर्पित करने चाहिए तथा सफेद चंदन का लेप शिवलिंग पर करना चाहिए.

कर्कोटक कालसर्प दोष
कर्कोटक कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन दही में गंगाजल मिला कर शिवलिंग अभिषेक करना चाहिए तथा शिवकवच का पाठ करना चाहिए.

शंखचूड़ कालसर्प दोष 
शंखचूड़ कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चंदन का लेप करना चाहिए तथा ईख के रस से अभिषेक करना चाहिए.

घातक कालसर्प दोष
घातक कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चार मुखी रुद्राक्ष अर्पित करना चाहिए तथा कपूर और घी का दीपक जलाना चाहिए. 

विषधर कालसर्प दोष
विषधर कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन नारियल के जल से शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए तथा गरीबों को सामर्थ्य अनुरुप भोजन खिलाना चाहिए. 
 
शेषनाग कालसर्प दोष
शेषनाग कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवमंदिर में सवा ग्राम काले तिलों से शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए. 

 (Disclaimer: प्रकाशित जानकारी सामान्य मान्यताओं और लेखक की निजी जानकारियों व अनुभवों पर आधारित है, Mirzapur Official News Channel इसकी पुष्टि नहीं करता है)