Shaadi Safalta Tips: अगर आपकी भी नहीं हो रही है शादी, तो करें यह आसान उपाय फट से होगी आपकी शादी

अगर आपको भी शादी में समस्या नज़र आ रही है, तो आप नीचे दिए गए घरेलू उपाय को कर सकते हैं। जिससे आपका भी चट मंगनी पट ब्याह हो जाएगा।

 
image source : VC Circle
अब इन आसान उपाय से हो जाएगी आपकी जल्दी शादी।
Digital Desk: कई सारे लोगों की शादी अटक जाती है एवं वे जितना भी प्रयास कर ले, उनकी शादी नहीं हो पाती। कुछ लोगों का मानना है कि शादी में धैर्य से काम लेना चाहिए, लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो जाती है की संयोग से ही व्यक्ति की शादी होते-होते रह जाती है या फिर कुछ ऐसी बात हो जाती है कि सालों तक उसकी शादी अटकी रह जाती है। कुछ लोग सही लड़का या लड़की की तलाश में इंतजार करने लगते हैं और सही वर-वधू न मिलने पर उनकी शादी भी अटकी रह जाती है।

कुछ लोगों का मानना है कि उनके राशि भविष्य में कोई दोष है। जिसकी वजह से उनकी शादी होते-होते नहीं हो रही, कुछ लोगों का यह मानना है कि वे मांगलिक हैं और उनकी शादी मांगलिक कन्या या आदमी से होनी चाहिए। इसलिए वह मांगलिक व्यक्ति की तलाश में उनकी भी शादी अटक जाती है। इन्हीं सब कारणों के वजह से व्यक्ति की शादी में विलंब होता रहता है और वह परेशान होने लगते हैं। लेकिन आप अब बिल्कुल परेशान मत हो, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान उपाय, जिनको करने के बाद आपकी शादी जल्द ही हो जाएगी।

तुरंत करें यह उपाय:

लड़कों के लिए:

• लड़कों को मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उनकी पूजा करनी चाहिए उसके बाद हनुमान जी के माथे पर थोड़ा सा सिंदूर लगाकर उसे भगवान राम और माता सीता के मंदिर में जाकर उनके चरणों में चढ़ा देना चाहिए और अपने विवाह के लिए शीघ्र कामना करनी चाहिए। 21 मंगलवार तक यह उपाय करिए सफलता जरूर आपके हाथ लगेगी

• सोमवार को 1 किलो 200 ग्राम चने की दाल और सवा लीटर दूध किसी जरूरतमंद को दान करें, यह उपाय लड़का और लड़की दोनों ही कर सकते हैं।

• किसी लाल गाय को रोटी में गुड़ लपेटकर खिलाते रहिए या फिर केसर-भात खिलाए। यह दोनों ही उपाय लड़का लड़की कर सकते हैं।

• हर गुरुवार को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करिए।

लड़कियों के लिए:

• बताया जाता है कि खरगोश को प्रतिदिन खाना खिलाने से शादी की समस्या खत्म होने लगती हैं एवं आपको इसका लाभ भी होता है।

• गुरुवार के दिन अगर आप व्रत रखती हैं और मंदिर में पीली वस्तुओं का दान करती है, तो यह भी आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

• गुरुवार के दिन ही वटवृक्ष, पीपल और केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें एवं शुद्ध घी का दीपक जलाएं।

• अपने माथे पर हर दिन केसरी चंदन का तिलक लगाइए एवं तुलसी की माला पहनें, जिससे आपको जरूर लाभ मिलेगा।

• लोगों का मानना है कि विवाह में आ रही देरी को दूर करने के लिए अधिकतर पीले वस्त्र पहने

• भोजन में केसर का सेवन करें।

• जब लड़की के पिता या भाई किसी लड़की का रिश्ते की बात करने के लिए घर से बाहर जाए, तो लड़की तब तक अपने बाल खुले रखे और जब तक वह लौटकर वापस नहीं आए।