Shani Uday 2023 : शनि उदय का सीधा असर पड़ेगा इन राशियों पर होंगे बड़े बदलाव

शनि एक लम्बे समय से अस्त चल रहे हैं लेकिन अब शनि उदय होंगे, शनि के उदय होते ही राशि चक्र पर होगा इसका गहरा प्रभाव 
 
 
Holi 2023: होली पर खुल जाएंगे इन 4 राशियों के भाग्य, शनि देव की कृपा से होगा धन लाभ, नौकरी-व्यापार
शनि के गोचर में होने वाले बदलावों को देखा जाता है तो इन्हें काफी गंभीरता से देखना होता है.


Shani Uday Kab Hoga 2023: शनि का गोचर उदय की स्थिति को पाएगा जो 5 मार्च 2023 के करीब का समय होगा. शनि लगभग 18:29 समय पर पूर्व में उदय होता है. शनि का सूर्य के साथ अंशात्मक दूरी का फासला बढ़ने पर ही शनि उदय होने की अवस्था को पाएगा.

शनि ग्रह को एक धीमा और बहुत ठंडा ग्रह माना गया है. जब शनि के गोचर में होने वाले बदलावों को देखा जाता है तो इन्हें काफी गंभीरता से देखना होता है. यह वो ग्रह है जो जीवन को बदल देने वाले ग्रह की भूमिका को निभाता है. इसका असर जीवन पर काफी गहराई तक पड़ता है. शनि का गोचर जब उदय और अस्त स्थिति मे होता है तो वह सूर्य के प्रभाव द्वारा ही संभव होता है. शनि और सूर्य का युति योग जब अधिक नजदीक बनता है तो शनि अस्त होने लगता है ओर जब शनि की इससे दूरी होती है तो वक्रता का असर दिखाई देता है. 

शनि का उदय होने इन राशियों के लिए होता है विशेष
शनि का प्रभाव विशेष रुप से उन राशियों के लिए खास हो जाता है जिनका स्वामित्व पाता है और जिनके लिए योगकारक होता है. ग्रहों की स्थिति में शनि को मकर राशि और कुंभ राशि का स्वामित्व प्राप्त होता है. यह वो राशियां जिन पर शनि का एक गहरा असर पड़ता है. इनके लिए शनि बहुत शुभ ग्रह की भूमिका निभाता है. इसके अतिरिक्त शनि कुछ कुण्डलियों के लिए योगकारक बन जाता है. जिसमें तुला लग्न एवं राशि के शनि बहुत शुभ हो जाता है. इसके साथ ही वृषभ लग्न एवं राशि के लिए शनि बहुत ही शुभ ग्रह होता है. 

अब शनि के उदय होने पर मुख्य रुप से वृष राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशियों के लिए काफी अच्छा रह सकता है. शनि के उदय होने के साथ ही अचानक से अटकाव दूर होने लगेगा. 

वृष राशि वालों को अभी अपने रिश्तों में सकारात्मक का अनुभव होगा. इस समय कारोबार से जुड़े नए सौदे अच्छे साबित हो सकते हैं. अपने मित्रों का भी सहयोग मिल पाएगा. धार्मिक यात्राओं पर जाने का समय होगा. आर्थिक लाभ के मौके मिलेंगे. 

तुला राशि वालों को शनि उदय के प्रभाव द्वारा नई चीजें प्राप्त होंगी. घर में किसी प्रकार का बदलाव हो सकता है या कोई वाहन, आभूषण या वस्त्र इत्यादि की खरीदारी का समय भी होगा. 

मकर राशि वालों के लिए शनि का उदय होना उत्साह में वृद्धि का संकेत देगा. नए लोगों के साथ मेल जोल का समय होगा, इसके अलावा जीवन में रिश्तों का अच्छा सहयोग भी मिल सकता है. 

कुंभ राशि वालों के लिए शनि उदय का प्रभाव अच्छी सफलता का समय होगा. विदेशी कार्यों में आगे बढ़ने का समय होगा, लम्बी यात्राएं सफलता को प्रदान करने वाली होंगी. 

(Disclaimer: प्रकाशित जानकारी सामान्य मान्यताओं और लेखक की निजी जानकारियों व अनुभवों पर आधारित है, Mirzapur Official News Channel इसकी पुष्टि नहीं करता है)