Mahashivratri Upay: इस महाशिवरात्रि राशि अनुसार करें ये उपाय मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद और पूर्ण होंगे सभी कार्य

सभी राशियों के लिए महाशिवरात्रि का दिन है बेहद खास करें ये उपाय जरूर मिलेगी सफलता
Astro, Digital Desk: जैसे-जैसे महाशिवरात्रि का पावन पर्व नजदीक आ रहा है वैसे वैसे भक्तों के मध्य इस दिन को मनाने का उत्साह भी बढ़ने लगा है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) का दिन शैव भक्तों के लिए अत्यंत ही विशेष समय होता है जब संपूर्ण माहौल शिवमय हो जाता है. देश भर के मंदिरों में शिव (Shiva) ज्योर्तिलिंगों में इस समय पर लाखों शृद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. सभी भक्त अपने सामर्थ्य अनुसार शृद्धा भक्ति को अपने ईष्ट देव के समक्ष समर्पित कर देते हैं.
फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व भगवान शिव की उपासना का बेहद विशेष समय होता है ऎसे में यदि ज्योतिष अनुसार प्रत्येक राशि के लोग यदि कुछ विशेष उपायों को करते हैं तो इस दिन पूजा का संपूर्ण लाभ भक्तों को प्राप्त होता है.
आइये जानते है कि कैसे करें सभी 12 राशि के लोग इस दिन भगवान शिव की उपासना
मेष राशि - महाशिवरात्रि के दिन मेष राशि के जातकों को भगवान शिव की पूजा में बेल पत्र के साथ लाल रंग के गुड़ का उपयोग अवश्य करना चाहिए. गुड़ को शिवलिंग पर अर्पित करके गरीबों में बांटना चाहिए.
वृषभ राशि - महाशिवरात्रि के दिन वृषभ राशि वालों को दही, चीनी, गंगाजल, देशी घी और दूध का मिश्रण बना कर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही कपूर को घी मे मिलाकर दीपक अवश्य जलाना चाहिए.
मिथुन राशि - महाशिवरात्रि के दिन मिथुन राशि के जातकों को भगवान शिव पर गन्ने के रस से अभिषेक अवश्य करना चाहिए. भगवान शिव को पांच पत्ते बेल पत्र के भी चढ़ाने चाहिए और माता पार्वती को हरी चुनरी अर्पित करनी चाहिए.
कर्क राशि - महाशिवरात्रि के दिन कर्क राशि के जातकों भगवान शिव को जनेऊ अवश्य चढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही 108 बार शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करते हुए जलाभिषेक करना चाहिए.
सिंह राशि - महाशिवरात्रि के दिन सिंह राशि के जातकों को भगवान शिव का अभिषेक करते समय घी का उपयोग अवश्य करना चाहिए. गाय के घी से अभिषेक करने के उपरांत चंदन से तिलक करना चाहिए.
कन्या राशि - महाशिवरात्रि के दिन कन्या राशि के जातकों को चाहिए की वह इस दिन भगवान शिव पर 5 धतुरा एवं 5 बेल पत्र अवश्य अर्पित करें. शिवअभिषेक हेतु गन्ने के रस का उपयोग करना चाहिए.
तुला राशि - महाशिवरात्रि के दिन तुला राशि के जातकों को भगवान शिव का पूजन कपूर से करना चाहिए तथा शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए कच्चे दूध में मिश्री मिला कर अभिषेक करना चाहिए.
वृश्चिक राशि - महाशिवरात्रि के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को भगवान शिव की पूजा में गुड़हल के फूल का उपयोग करना चाहिए. भगवान के अभिषेक में पंचामृत का उपयोग अवश्य करना चाहिए.
धनु राशि - महाशिवरात्रि के दिन धनु राशि के जातकों को भगवान शिव का पूजन करने के लिए पीले रंग के फूलों का उपयोग अवश्य करना चाहिए. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए
मकर राशि - महाशिवरात्रि के दिन मकर राशि के जातकों को चाहिए की पीपल के पांच पत्तों पर ऊँ नम शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. भगवान शिव के समक्ष तिल के तेल का दीपक भी जलाना चाहिए.
कुंभ राशि - महाशिवरात्रि के दिन कुंभ राशि के जातकों को एक बेल पत्र के साथ धतुरे के फुल से भगवान शिव का पूजन करना चाहिए. भगवान शिव पर सरसों के तेल का अभिषेक करना शुभ होगा.
मीन राशि - महाशिवरात्रि के दिन मीन राशि के जातकों को भगवान शिव को चावल एवं मिश्री अर्पित करने चाहिए. भगवान शिव के अभिषेक में कच्चे दूध में शहद मिला कर जलाभिषेक करना चाहिए.
Disclaimer: प्रकाशित जानकारी सामान्य मान्यताओं और लेखक की निजी जानकारियों व अनुभवों पर आधारित है, Mirzapur Official News Channel इसकी पुष्टि नहीं करता है)