इस बार 7 दिसंबर को है विनायक चतुर्दर्शी, जानिए शुभ तिथि, मुहूर्त एवं पूजन विधि
हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य की शुरुआत हमेशा भगवान गणेश के पूजन के साथ की जाती है। ऐसे में विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा हमेशा चतुर्दशी तिथि के दिन किया जाता है।

तिथि एवं शुभ मुहूर्त:
मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन विनायक चतुर्थी का व्रत एवं पूजा की जाती है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा और उपासना लोग करते हैं। इस बार विनायक चतुर्थी 7 दिसंबर प्रातः 2:31 पर लगेगी, जो उसी रात 11:40 पर समाप्त होगी। मंगलवार के दिन होने के कारण यह अंगारकी विनायक चतुर्थी के सहयोग का निर्माण कर रहा है। ऐसे में कहते हैं कि, भगवान गणेश का पूजन दोपहर में करना काफी शुभ होता है।
पूजन विधि:
सुबह स्नान करने के बाद गणेश भगवान की विधि पूजा करने से इंसान को मंगल दोष से मुक्ति मिलती है। ऐसे में इस दिन व्रत रखना भी काफी शुभ माना जाता है। गणेश जी का पूजन शाम के समय पीले रंग के वस्त्र पहनकर कीजिए और पूजा के दौरान पहले गणेश जी को लाल सिंदूर का तिलक लगाए और फिर धूप, दिया अक्षत, नैवेद्य आदि चढ़ाकर उनकी पूजा करिए। भगवान गणेश को भोग लगाइए और गणेश के मंत्रों और स्तुति का पाठ करिए। अंत में आरती करके पूजा संपन्न कर लीजिए। भगवान गणेश आपपर अपनी कृपा ज़रूर बरसाएंगे।