Valentine Day Astrology: वैलेंटाइन डे को बनाना है बेहद खास तो ध्यान से चुनें सही रंग

14 फरवरी की बात आती है तो सारा विश्व ही इस दिन प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देता है.
Astro, Digital Desk : प्यार का रंग किसी भी रुप में हम देखे सकते हैं और जब 14 फरवरी की बात आती है तो सारा विश्व ही इस दिन प्रेम के रंग (Colour of love) में रंगा दिखाई देता है. प्रेम के इस दिन को लोग वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2023) के रुप में मनाते हैं. भारत में तो इस दिन पर शादी करना भी किसी सबसे शुभ दिन से कम नहीं माना जाता है. वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के दिन लोग अपने प्रेम का इजहार करने के लिए काफी उत्साहित भी रहते हैं, ऎसे में यदि आप भी अपने प्रेम का इजहार करने का सोच रहे हैं या फिर अपने प्रेमी के सथ इस दिन को कुछ खास रुप में मनाने का सोच रहे हैं तो ज्योतिष इसमें आपकी बहुत मदद कर सकता है. ज्योतिष अनुसार यदि कुछ कार्य इस दिन कर लिए जाएं तो अपने प्रेम की सफलता और जीवन भर का साथ पा लेने में भी सफल हो सकते हैं.
आइये जानते हैं कि कैसे इस वैलेंटाइन डे को बना सकते हैं बेहद खास और पा सकते हैं अपने प्रेमी के साथ जीवनभर का साथ : -
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए लाल रंग इतना खास होता है कि इन्हें किसी और रंग की आवश्यकता ही नहीं होती है, तो इस वैलेंटाइन के दिन लाल गुलाब के साथ लाल रंग के वस्त्र बन सकते हैं सबसे खास गिफ्ट
वृषभ राशि
वृष राशि वालों का प्रेम जितना गहरा होता है उतना ही पवित्र भी होता है. वैलेंटाइन डे के दिन सफेद और गुलाबी रंग का उपयोग आपके प्रेम को बनाता है विशेष और सिल्वर रंगों में लिपटा गिफ्ट देता है का जीवन भर का साथ.
मिथुन राशि
प्रेम में दिलफेंक आशिक के रुप में मिथुन राशि वालों को जाना जा सकता है. वैलेंटाइन के दिन अपने सच्चे प्यार के लिए हरे रंग का उपयोग बेस्ट होगा साथ में ऑर्किड फूलों का गिफ्ट बना देगा इस दिन को यादगार
कर्क राशि
भावनाओं का भरा होता है इनमें तूफान तो इनके लिए सिल्वर और सफेद रंग का उपयोग बन जाता है बेदह खास. वैलेंटाइन डे को कुछ विशेष बनाने के लिए गिफ्ट के रुप में इन्हें चुनना चाहिए सफेद और लाल रंग का गुलाब जो बनाएगा इनके प्रेम को बेदद ही खास.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए कुछ विशेष रंग में केसरिया, लाल और पीले रंग का चयन बहुत ही अच्छा माना गया है. अपने प्रेमी को दें लाल और पीले रंग के फूल जिससे बढ़ेगा आपसी प्रेम
कन्या राशि
कन्या राशि वाले प्रेम एवं स्नेह से होते हैं भरपूर. वैलेंटाइन डे के दिन को अगर बनाना है उन्हें और भी खास तो हरे और नीले रंगा का चयन होगा विशेष साथ ही गिफ्ट के रुप में दे सकते हैं पेरिडॉट से बना कोई आभूषण जो बना देगा प्रेम को जीवन भर का साथ.
तुला राशि
तुला राशि वालों में प्रेम इतना विशेष होता है की जीवन भर के लिए स्वयं को अपने प्रेम के प्रति सपर्पित कर देने में भी आगे रहते हैं. इनके लिए वैलेंटाइन डे के दिन गुलाबी रंग होगा बेहद खास और गुलाब एवं सफेद गुलाब का गिफ्ट बनाएगा इनका प्यार को और भी खास.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि प्यार में जुनूनी और समर्पित राशि होती है. वैलेंटाइन डे के दिन को खास बनाने के लिए इन्हें करना चाहिए लाल रंग का उपयोग और साथ में लाल रंग के फलों का गिफ्ट देगा इनके प्यार को सफलता की गारंटी
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए पीला रंग होता है सबसे शुभ और अपने गिफ्ट के रुप में इनके लिए होता है हंसों का जोड़ा बहुत विशेष तोहफा. इसके अलावा प्रेमी को लाल और पीले रंग के फूलों का गुलदस्ता देना भी होगा बहुत खास.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए अपने प्रेम में सफलता के लिए उपयोग करना चाहिए नीले रंगों का और गिफ्ट रुप में आर्किड फूलों का उपयोग बहुत ही शुभ फल देने वाला होगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्रेमी के साथ जीवन भर का साथ पाने के लिए करना चाहिए नीले या ब्राउन रंगों का उपयोग. तोहफे रुप में देना चाहिए अपराजिता का फूल.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए पीले, केसरिया और श्वेत रंग का उपयोग बनता है बेहद शुभ. अपने प्रेमी के लिए चुन सकते हैं लाल और पीले गुलाब का तोहफा जो बना सकता है इनके प्यार को जीवन भर का साथ
Disclaimer: प्रकाशित जानकारी सामान्य मान्यताओं और लेखक की निजी जानकारियों व अनुभवों पर आधारित है, Mirzapur Official News Channel इसकी पुष्टि नहीं करता है)