साईं बाबा की जय-जयकार से गूंज उठा वासलिगंज चौराहा, बारिश भी न आड़े आ सकी भक्तों के

मौसम के बदलाव को देखते हुए भक्तों के लिए प्रसाद का पैकेट बंदोबस्त किया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट न हो।
 
sai baba mandir mirzapur
आज वासलीगंज स्तिथ साईं बाबा का विशाल भंडारा व भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया

मिर्ज़ापुर, वासलिगंज आज 2 अक्टूबर शनिवार के दिन प्राचीन शिव दुर्गा साईं समिति वासलीगंज की ओर से साईं बाबा का वार्षिक उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में नगर के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किए।

साईं बाबा मंदिर की भव्यता अत्यंत अलौकिक थी, मंदिर के पास सजे मंच से समिति के सदस्य भक्तों का स्वागत करते रहे।
 

साथ ही साईं बाबा का दर्शन करने वालों की देर रात्रि तक आगमन होता रहा।

बारिश के बाद मौसम के बदलाव को देखते हुए भक्तों के लिए प्रसाद का पैकेट बंदोबस्त किया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट न हो।

सड़क के दोनों तरफ बांस बल्ली लगाकर पुरूष व महिलाएं सेवा करती नजर आईं। प्रसाद का पैकेट सभी को वितरण किया जा रहा था।



रास्ता अवरुद्ध न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के अलावा समिति के सदस्य भी चौकन्ने रहे। समिति अध्यक्ष संजय यादव, साईं बाबा के मुख्य सेवक शुभम गुप्ता, अमित, श्रीवास्तव, नवीन मेहलोत्रा, राकेश ऊम, विकास अधिकारी, नसीम खान, शुभम सैनी, शमशेर सरदार, विनीत गुप्ता, राजू ऊमर, सरिता मौर्या, उषा गुप्ता, वंदना राय आदि रहे।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल