Mirzapur News : 2470 ने छोड़ दी अंग्रेजी की परीक्षा

मिर्ज़ापुर, Digital Desk : माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के दौरान बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 28,820 में से 26,350 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 2470 ने परीक्षा छोड़ दी। नकलविहीन व पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन सख्त है। मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार चक्रमण किया जा रहा है।
वहीं पहली पाली में ही इंटरमीडिएट रंगीन फोटोग्राफी, आशुलिपिक व टंकण विषय की परीक्षा में पंजीकृत 647 में से 619 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 28 ने परीक्षा नहीं दी। वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट कम्प्यूटर, कृषि वनस्पति और कृषि अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 521 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें से 500 ने परीक्षा दी जबकि 21 ने छोड़ दी।
खाली हाथ रहा आंतरिक उड़ाका दल
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध कालेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। बुधवार को केबीपी कालेज में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर प्रथम पाली में पंजीकृत 624 में से 586 उपस्थित रहे। जबकि 38 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं लॉ प्रथम सेमेस्टर में पंजीकृत 310 में से 274 ने परीक्षा दी, जबकि 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में पंजीकृत 314 में से 274 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 02 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली स्नातकोतर तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 314 में से उपस्थित 298 जबकि अनुपस्थित 10 रहे। तृतीय सेमेस्टर बीबीए में पंजीकृत 52 में से 50 ने परीक्षा दी और 02 ने परीक्षा नहीं दी।
प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार सिंह, डाॅ. वीरेंद्र सिंह, डाॅ. अरविंद कुमार मिश्र एवं आंतरिक उड़ाका दल के संयोजक डाॅ. शशांक शेखर द्विवेदी, डाॅ. करनैल सिंह, डाॅ. राजेश कुमार यादव, डाॅ. अनिल कुमार पांडेय, डाॅ. प्रतिमा भारतीय, डाॅ. धनञ्जय सिंह एवं डाॅ. रीता द्वारा कक्षवार परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी। अनुचित साधन के प्रयोग में कोई भी नकलची नही पकड़ा गया।