यूपी बोर्ड 2022 परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची इस तारीख़ को होगी ज़ारी

यूपी बोर्ड 2022 परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यूपी बोर्ड परीक्षा की निर्धारित केंद्रों की सूची इस दिन लागू कर दी जाएगी।

 
image: digital learning
जानिए पूरी ख़बर।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड 2022(UP BOARD EXAM 2022) की तैयारियां अब तेजी से शुरू हो गई हैं। फिलहाल तो बढ़ते संक्रमण को देखकर सभी बच्चों को घर पर रहने की बात कही गई है। साथ ही स्कूल के बजाय सभी कक्षाएं ऑनलाइन(ONLINE CLASSES) चलाई जा रही हैं।

कुछ बच्चों की परीक्षा भी स्थगित हो गई, ऐसे में अब यूपी बोर्ड के अभ्यर्थियों के लिए यह खबर बड़ी महत्वपूर्ण है। यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी है और परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है।पहले तिथि 24 जनवरी को निर्धारित की गई थी, लेकिन अब नई तिथि सामने आई है।

विस्तार:

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने केंद्र(UP BOARD EXAMS 2022 LIST) में धारण की तिथि बढ़ा दी है। फिलहाल खबर यह है कि 10 फरवरी को केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 25 जनवरी यानी मंगलवार को जनपद के समिति की ओर से अनुमोदित केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद 2 फरवरी तक जनपद समिति की ओर से ऑनलाइन निर्धारित केंद्रों की सूची पर छात्र प्रधानाचार्य अभिभावक की ओर से आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद भी किसी प्रबंधक छात्र अभिभावक को आपत्ति है, तो वह जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रति हस्ताक्षरित कराकर परिषद को ईमेल कर सकता है।

यह भी पढ़े:UP ELECTIONS 2022: गोरखपुर के एक ऐसे व्यक्ति की कहानी, जिनकी उम्र है 106 साल 36वीं बार देंगे वोट, 60 बार लड़ चुके हैं चुनाव

2 फरवरी तक आपत्ति ईमेल कर सकते हैं इसके बाद परिषद की ईमेल आईडी पर जिला समिति की ओर से ऑनलाइन निर्धारित केंद्रों पर आई आपत्तियों का निस्तारण कर 10 फरवरी को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद बच्चे अब परीक्षा देने के लिए तैयार हो जाएंगे।