Bollywood News: मिर्ज़ापुर वेब सिरीज़ के बबलू भईया Vikrant Massey बने दूल्हा, देखिए शादी की तस्वीर

मिर्ज़ापुर के गुड्डू भईया के छोटे भाई, बबलू उर्फ Vikrant Massey की शादी उनकी गर्लफ्रैंड शीतल ठाकुर से हुई।

 
image: zee news
Vikant Massey ने की शादी।

 

मुम्बई,Digital Desk: इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है। बीती रात फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी हुई, तो दूसरी तरफ़ 'मिर्ज़ापुर' वेब सीरीज के बबलू भईया यानी विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने भी अपने प्यार को जीवन भर के लिए अपना लाइफ पार्टनर बना लिया है। हिमाचल प्रदेश में एक प्राइवेट इवेंट में विक्रांत ने अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी की, अब इस शादी के कुछ INSIDE PHOTOS वायरल हो रही हैं।

वरमाला और बारात के वीडियो मचा रहे धूम:

विक्रांत-शीतल (Vikrant Massey Marriage) को एक साथ देखकर उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। वरमाला शेरवानी की तस्वीर वायरल हो गई है। तस्वीर में हम इस प्यारी सी जोड़ी को प्यार के बंधन में बंधते देख सकते हैं। गुलाबी रंग की पगड़ी के साथ सफेद शेरवानी में विक्रांत सम्राट लग रहे हैं और शीतल भी लाल दुपट्टे और लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही ।

2

मंडप में विक्रांत:

कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आई हैं, जिनमें विक्रांत की शादी खूबसूरत मंडप नजर आ रही है। तो कुछ में वह दूल्हे के रूप में घोड़े पर बैठकर मंडप में ग्रैंड एंट्री लेते नजर आए। बता दें कि, गुरुवार को इस जोड़े ने हल्दी सेरेमनी में भी जमकर धामल-मस्ती मचाई थी।

यह भी पढ़े: Hijab Row In UP: अलीगढ़ तक पहुँचा हिज़ाब विवाद, कॉलेज प्रशासन ने बैन किया बुर्का और गमछा

आपको बता दें कि, यह कपल पिछले साल शादी के लिए तैयार था लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण उनकी शादी टल गई थी। विक्रांत और शीतल 2015 से डेटिंग कर रहे थे और वे पहली बार अपनी वेबसीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' की शूटिंग के दौरान मिले थे।

इस फिल्म में आएंगे नजर:

Vikrant अगली बार सान्या मल्होत्रा ​​​​और बॉबी देओल के साथ थ्रिलर ड्रामा 'लव हॉस्टल' में दिखाई देंगे., फिल्म 25 फरवरी को डिजिटली रिलीज होगी।

 

image: zee news