3 दिन पहले मनाया अपना जन्मदिन, फिर हुआ हार्ट अटैक से निधन, कुछ ऐसा रहा बॉलीवुड एक्टर Ramesh Deo का करियर
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और महान कलाकार Ramesh Deo देव का निधन हो गया, उन्होंने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था।

Digital Desk: दिग्गज़ अभिनेता रमेश देव (Ramesh Deo) का निधन हो गया, वह 93 साल के थे। हिंदी और मराठी फिल्मों में उन्होंने कई यादगार भूमिका निभाई थी। रमेश देव का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ, पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। ब्लैक एंड वाइट के जमाने से लेकर रंग-बिरंगे सिनेमा तक उन्होंने काम किया। उनकी पत्नी सीमा देवी जानी-मानी अभिनेत्री रही है, मशहूर अभिनेता अजिंक्य देव और फिल्म निर्देशक अभिनय देव उनके बेटे है। कई यादगार किरदार और मशहूर गानों के लिए रमेश (Ramesh Deo Death) जाने जाते थे। उनकी मौत से सिनेमा जगत में एक शोक की लहर छा गई है। रमेश ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और राजेश खन्ना जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।
3 दिन पहले मनाया था जन्मदिन:
हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनका शरीर उन पर की गई ट्रीटमेंट का रिस्पांस नहीं कर पाया और उनका निधन हो गया। 3 दिन पहले ही उन्होंने अपने 93वां जन्मदिन मनाया था। उनके जन्मदिन के मौके पर उनके प्रशंसकों ने उनके लंबी उम्र की कामना की थी, लेकिन 3 दिन बाद ही उन्होंने दुनिया छोड़ दी।
कैरियर:
1950 में उन्होंने(Ramesh Deo Death News) अपने करियर की शुरुआत की थी और अभी तक उन्होंने लगभग 250 हिंदी मूवी, 190 मराठी फिल्म और 30 मराठी नाटक में काम किया है। उनके काम के लिए उन्हें राज्य राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। उसे साथ-साथ उन्होंने एड फिल्म और टीवी सीरियल को भी प्रोड्यूस किया है।
महाराष्ट्र के छोटे शहर अमरावती में जन्मे इन कलाकार ने अपने अभिनय से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया, वे एक अच्छे निर्देशक भी थे और इस काम के लिए उन्हें राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।