Bollywood News: "The Kashmir Files" के बाद अब आ रही है "The Kerela Story"

The Kerela Story में दिखाए जाएंगे एक साथ 32,000 लड़कियों के गायब होने की कहानी।

 
.
टीज़र हुआ रिलीज़।

मुम्बई, Digital Desk: (The Kashmir Files) के बाद प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Shah) दिल दहला देने वाली और एक सच्ची घटना अपनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) के ज़रिए पेश करने जा रहे हैं। इस फिल्म के टीजर को काफी दिलचस्प तरीके से ऑडियंस के सामने पेश किया गया , जहां कुछ सच्चाई लिखकर बताई गई है। इस सच्चाई से अब तक ज्यादातर लोग अनजान हैं।

विस्तार:

दरअसल, विपुल शाह की यह फिल्म उन 32000 लड़कियों के गायब होने की कहानी है, जो वापस कभी अपने घर लौटकर नहीं आईं। फ़िल्म के मेकर्स ने यूट्यूब और बाकि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस फिल्म का 1 मिनट 10 सेकेंड का एक छोटा सा टीजर रिलीज कर दिया है।

यहां देखिए वीडियो:

टीजर के इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि शुरुआत में डिजिटल घडी पर वक्त दिखाया जा रहा है। रात के 11.56 से शुरू हो कर यह घडी 12.01 बजे पर रुक जाती है। घडी रुकने के बाद वीडियो में यह लिखा आ रहा है कि, अगर आपकी बेटी देर रात तक घर वापस न लौट आए तो आप को कैसा महसूस होता है? केरल में हजारों लड़कियां गायब हो चुकी हैं और पिछले 12 सालों में वह अपने घर कभी नहीं आईं। इस वीडियो में बैकग्राउंड में कई लोगों के रोने की आवाज सुनाई दे रही है।

यह भी पढ़े: The Kashmir Files: Kashmir Files पर बोलें फारुख अब्दुल्ला " दिल जोड़ने नहीं तोड़ने वाली फिल्म है"

वीडियो में आगे 24 जुलाई को केरला के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अचुतानंदन का भाषण दिखाया जा रहा है। वह मलयाली भाषा में बात कर रहे हैं, लेकिन उसका अंग्रेजी अनुवाद वीडियो में लिखा गया है। वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि,

‘पॉपुलर फ्रंट भी बैन लगाई जा चुका संगठन एनडीएफ के एजेंडे की तरह एजेंडा बना रहा है और वह केरल को एक मुस्लिम राज्य बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्हें आने वाले 20 सालों में केरल को मुस्लिम राज्य बनाना हैं.’

वीडियो में आगे यह लिखा हैं कि हजारों लड़कियों की पिछले 10 सालों से ISIS और दूसरे इस्लामिक युद्ध क्षेत्रों (Islamic War Zone) में तस्करी की गई हैं। फिल्म के नाम के बाद वीडियो की आखिर में यह लिखा गया हैं कि यह कहानी 32 हजार लड़कियों की सच्ची कहानी है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब कई निर्माते लोगों के सामने अपनी फिल्मों के जरिए सच्चाई लाने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं।