Abhishek Bacchan Injured: अस्पताल में भर्ती हुए अभिषेक बच्चन, मिलने पहुंचे अमिताभ और बहन श्वेता
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को चोट लगने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया, देर रात अमिताभ बच्चन और बहन श्वेता नंदा मिलने पहुंचे।
Mon, 23 Aug 2021

अमिताभ और श्वेता बच्चन अस्पताल उनसे मिलने पहुंचे
मुम्बई,डिजिटल डेस्क: रविवार रात को अमिताभ बच्चन और बेटी श्वेता नंदा को मुंबई के लीलावती अस्पताल देखा गया। तभी से फैंस को अमिताभ बच्चन की सेहत को लेकर चिंता होने लगी थी। सबको लगा अमिताभ अपने रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए हैं। लेकिन इस बीच खबर है कि उनके पुत्र अभिषेक बच्चन को वह देखने गए थे जिन्हें चोट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#AmitabhBachchan and #ShwetaBachchanNanda visit injured #AbhishekBachchan at the hospital last night https://t.co/uqqxytXc2N
— @zoomtv (@ZoomTV) August 23, 2021
चोट कैसे लगी, कितनी गहरी है और इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद अमिताभ और श्वेता बच्चन अस्पताल उनसे मिलने पहुंचे,अभी कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। जब वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को छोड़ने गए थे। ऐश्वर्या अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश गई थी।
हम आशा करते हैं कि अभिषेक बच्चन जल्दी स्वस्थ हो जाएं।