मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ में "ललित" का किरदार निभाने वाले अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का निधन

मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में एक किरदार "ललित" लोगों को बड़ा पसंद आया था, जो मुन्ना भैया के साथ रहता है, इस किरदार को निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा का आज निधन हो गया।
 
मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ में "ललित" का किरदार निभाने वाले अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का निधन
भ्रमा मिश्रा का निधन, मुन्ना भैया ने शेयर किया पोस्ट।


मुंबई, Digital Desk: मिर्ज़ापुर वेब सीरीज का हर कोई दीवाना है, मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में हर एक किरदार अनूठा है एवं इसको निभाने वाले अभिनेता भी लोगों को बड़े पसंद आए थे। ऐसे में एक दुखद खबर हम सबके सामने आई है। मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में "ललित" का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा का आज निधन हो गया है। ब्रह्मा मिश्रा ने मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में ललित का किरदार निभाया था, जो लोगों को काफी हँसाता है और हमेशा मुन्ना भैया के साथ रहता है। ब्रह्मा मिश्रा का आज निधन हो गया है, जिस की जानकारी इंस्टाग्राम पर मुन्ना भैया यानी दिव्येन्दु ने दी।


 

बड़ी-बड़ी फिल्मों का थे हिस्सा:

भ्रमा मिश्रा ने बॉलीवुड फिल्म "चोर चोर सुपर चोर" से स्टारडम की दुनिया में कदम रखा था। दंगल और केसरी जैसी बड़ी हिट फिल्मों में काम किया था। ब्रह्मा मिश्रा अच्छे किरदार निभाते थे एवं मिर्जापुर वेब सीरीज में भी ललित का अहम किरदार निभाया था।

मिर्ज़ापुर में ललित का किरदार:
 


ब्रह्मा मिश्रा ने मिर्ज़ापुर के दोनों सीजन में ललित का किरदार निभाया था। इस सीरीज में वह मुन्ना भैया के गैंग में रहते है। पहली और दूसरी वेब सीरीज में वह लोगों को अपने प्रदर्शन से काफी हंसाते हैं। दूसरे सीजन में खैर आप सब ने देखा ही होगा कि, कालीन भैया उन्हें बलि पर चढ़ा देते हैं। लेकिन अभिनय की बात की जाए, तो उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया था।

मिर्ज़ापुर परिवार ने दी श्रधांजलि:
 

ब्रह्मा मिश्रा की मौत ने मिर्ज़ापुर परिवार के सदस्यों को भी हिला कर रख दिया। मिर्ज़ापुर वेब शो में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येन्दु शर्मा ने और डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने अपने ललित को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।