Actress Farrukh Jaffar का निधन, Amitabh Bachchan की पत्नी का निभा चुकी है किरदार
Actress Farrukh Jaffar का Lucknow में निधन हो गया। बीते दिनों उन्हें सीने में जकड़न की शिकायत थी, जिसके कारण उनके Hospital में एडमिट कराया गया था।

Actress Farrukh Jaffar dies at the age 89.
Digital Desk: अभिनेत्री Farrukh Jaffer का आज लंबी बीमारी के कारण Lucknow में निधन हो गया। Farrukh की बेटी ने बताया कि, वे काफी समय से बीमार चल रही थी एवं सीने की जकड़न से परेशान थी। जिसके बाद उन्हें Sahara Hospital में भर्ती कराया गया था, लेकिन शिकायत और बढ़ती गई, जिसके बाद उन्हें निमोनिया हो गया, जो उनकी मौत का कारण बना।
Farrukh Jaffer को शनिवार सुबह Aishbagh के Mallikajahan कब्रिस्तान में 10:00 बजे अंतिम विदाई दी गयी।
Farrukh Jaffer जी ने अपने बॉलीवुड करियर में कई सारे महान कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने Swades में सShahrukh Khan, Peepli Live में Aamir Khan एवं Sultan में Salman Khan के साथ काम किया। उन्होंने Amitabh Bachchan और Ayushmann Khurrana के साथ Gulabo-Sitabo में भी काम किया था, जिसमें उन्होंने अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाया था।
फारुख जफर का जन्म जौनपुर में हुआ था। लेकिन वह लखनऊ में ही रची बसी थी। आकाशवाणी में काम करने के बाद, वह देश की पहली Radio Jockey थी एवं जिसके बाद उन्होंने अभिनय में भी अपना हाथ आजमाया था।