BHUJ REVIEW: पाकिस्तानी सेना की हार और हमारे सेना के जाबाज जज्बों की कहानी है, Ajay Devgn और Sanjay Dutt की फ़िल्म

पाकिस्तान ने जब 1971 के युद्ध के दौरान भारत को दोहरे मोर्चे से घेरने की कोशिश की थी और किस तरह वह कायरता पूर्वक हार गया था, इसी कहानी को  भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में दिखाया गया है।
 
bhuj
फिल्म में Ajay Devgn और Sanjay Dutt के साथ-साथ Nora Fatehi, Sharad Kelkar और Ammy Virk भी अहम किरदार में हैं।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: बीते कुछ वर्षों में हमारे देश में एक देशभक्ति की भावना को लेकर एक अलग ही छवि बन गई है, देश भक्ति सर्वप्रथम और बॉलीवुड की नजरों में भी यह उनका फेवरेट विषय हो गया है। देशभक्ति की इसी फेवरेट सब्जेक्ट को लेकर आ रहे हैं Ajay Devgn और Sanjay Dutt की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया यह फिल्म 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है और इस फिल्म में भुज में भारतीय सेना के गौरवशाली लम्हों को पर्दे पर उतारा गया है। 1971 में पाकिस्तान ने राजस्थान, पंजाब और गुजरात के हवाई पट्टियों पर बम बरसाए थे, और भारत के वीर सैनिकों ने कैसे पाकिस्तान के कराची बंदरगाह और कई सारे हवाई ठिकानों को बर्बाद कर दिया है, इस फ़िल्म में इसी कहानी को दिखाया गया है।

फ़िल्म की कहानी भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक, यानी की Ajay Devgn की बहादुरी के ऊपर है और कैसे गांव के करीब 300 स्त्री और पुरुषों की मदद से रातों-रात हवाई पट्टी तैयार कर दी गई इस फ़िल्म की कहानी में यह दिखाया गया है।

फिल्म में बड़े सितारे जैसे Ajay Devgn और Sanjay Dutt का दबदबा बना हुआ है क्योंकि वह दोनों अपने-अपने किरदार में खूब जम रहे है, वहीं दूसरी तरफ सोनाक्षी सिन्हा भी अपने रोल को बखूबी निभा रही हैं।

इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और वे चाहते थे कि यह फिल्म थियेटर में रिलीज हो, पर करोना की स्थिति को देखते हुए इस फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर रिलीज कर दिया गया है। वहीं कुछ लोगों को यह फिल्म बहुत ही जबरदस्त और मजेदार लग रही है, वही कुछ लोगों का कहना है कि यह फिल्म सस्ते वीडियो गेम जैसी है।