REPORTS: इन 3 देशों में बैन हुई अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम

सऊदी अरेबिया, कुवैत और कतार में बहन हुई अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम।

 
image source : Pooja Entertainment Instagram

उनका मानना है कि फिल्म में ऐतिहासिक घटनाओं को गलत तरीके से दिखाया गया है।


मुम्बई, डिजिटल डेस्क: जहां अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम कोरोनावायरस रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म है। यह फिल्म क्रिटिक्स और पब्लिक द्वारा खूब पसंद की जा रही है और अक्षय कुमार लारा दत्ता और बाकी सहकलाकारों की खूब प्रशंसा भी हो रही है।

वही आज सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की फिल्म बेल्ल बॉटम को 3 देश सऊदी अरेबिया, कुवैत और कतार ने बैन कर दिया है। इन तीनों देशों का मानना है कि इस फिल्म में ऐतिहासिक घटनाओं को गलत तरीके से सांझा किया गया है जिससे उनकी देश की मान और प्रतिष्ठा पर गलत प्रभाव पड़ेगा इसीलिए इस फिल्म को यहां Ban किया जाता है।

वही बात करें तो इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 1984 में हुए प्लेन हाईजैक की कहानी के ऊपर है। जिसमें अंडरकवर एजेंट अक्षय कुमार की जीवनी और साहस को दर्शाया गया है।

बेल बॉटम अब थियेटर में रिलीज हो चुकी है। जिन-जिन प्रदेशों में थियेटर्स खुले हुए हैं, आप वहां जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं और भारत का इतिहास जो हम सब बहुत लोग नहीं जानते। उसके बारे में जानकारी भी ले सकते हैं।