अक्षय कुमार बोले "आशा करता हूँ, बुरा समय अब खत्म होगा", थिएटर में जाके फ़िल्म देखने की करी अपील


अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने प्रशंसकों से एक खास अपील कर दी है। उन्होंने हमसे कहा कि, अब थिएटर में फिल्में रिलीज होने वाली है तो आप सब जाकर फ़िल्म देखें।

 
image source : Akshay Kumar Instagram


महाराष्ट्र में जल्द खुलेंगे सिनेमाघर।


मुंबई, डिजिटल डेस्क: कोरोनावायरस कारण बॉलीवुड की कई सारी फिल्में थिएटर में न रिलीज होकर ऑनलाइन रिलीज की गई। जिसकी वजह से प्रड्यूसर लोगों को काफी भारी नुकसान भी उठाना पड़ा। लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है, जिससे बॉलीवुड में खुशी की लहर है और सब बड़ी-बड़ी फिल्में अपनी रिलीज डेट अनाउंस कर रहे हैं।

एक न्यूज़ पोर्टल ने बताया कि अक्षय कुमार ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी फीलिंग है कि एक बार फिर 1 साल में मेरी चार से पांच फिल्में रिलीज हो रही हैं। अब हालात नॉर्मल हो रही है, आशा करता हूं कि सब ऐसा ही रहे और उम्मीद करता हूं कि, आप जाकर फिल्में थिएटर में देखे।

अक्षय कुमार की बड़ी-बड़ी फिल्में अब थियेटर में रिलीज होने वाली है जैसे सूर्यवंशी, रक्षाबंधन, रामसेतु, ओ माय गॉड 2 और बच्चन पांडे।