Ramsetu: अगले 2 महीने गुजरात में होंगे अक्षय कुमार, शुरू करने वाले हैं फिल्म रामसेतु की शूटिंग

रामसेतु है अक्षय कुमार का एंबिशियस प्रोजेक्ट जल्द होगी शूटिंग शुरू, दिसंबर तक शूटिंग कंप्लीट करने का टारगेट।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु की शूटिंग करने के लिए जल्द ही गुजरात रवाना होंगे। वहां वे लगभग 2 महीने तक काम करेंगे और इस फिल्म को दिसंबर महीने तक कंप्लीट करने की कोशिश करेंगे।
बता दें, इसके पहले भी अक्षय कुमार फिल्म रामसेतु की शूटिंग करने के लिए अयोध्या गए थे। उस वक्त करोना महामारी के कारण, इस फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ा था और शूटिंग को अनिश्चित अंतराल के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के कारण, इस फिल्म की शूटिंग वापस शुरू होने वाली है। जिसमें अक्षय कुमार archeologist का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे और यह कहानी और रामसेतु से जुड़े हुए टॉपिक पर है।
According to reports, @akshaykumar
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) September 5, 2021
will resume #RamSetu shoot in #Gujarat in October. The film also stars @Asli_Jacqueline and @Nushrratt
Read here: https://t.co/V3oC1GviPI#AkshayKumar #JacquelineFernandez #NushrrattBharuccha #Bollywood pic.twitter.com/COwyUxhfJG
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस भी होंगी।
फिलहाल तो अक्षय कुमार लंदन में रकुल प्रीत सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म, जिसे जैकी भगनानी प्रोड्यूस करेंगे उसकी शूटिंग करके वापस मुंबई लौटे हैं।
अब वह रामसेतु और उसके बाद ओ माय गॉड 2 की शूटिंग के लिए तैयार हैं।