Ramsetu: अगले 2 महीने गुजरात में होंगे अक्षय कुमार, शुरू करने वाले हैं फिल्म रामसेतु की शूटिंग

फिल्म रामसेतु की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार गुजरात जाएंगे और वहां पूरे 2 महीने तक शूटिंग करेंगे। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में नुशरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस भी होंगी।
 
ram setu movie


रामसेतु है अक्षय कुमार का एंबिशियस प्रोजेक्ट जल्द होगी शूटिंग शुरू, दिसंबर तक शूटिंग कंप्लीट करने का टारगेट।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु की शूटिंग करने के लिए जल्द ही गुजरात रवाना होंगे। वहां वे लगभग 2 महीने तक काम करेंगे और इस फिल्म को दिसंबर महीने तक कंप्लीट करने की कोशिश करेंगे।

बता दें, इसके पहले भी अक्षय कुमार फिल्म रामसेतु की शूटिंग करने के लिए अयोध्या गए थे। उस वक्त करोना महामारी के कारण, इस फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ा था और शूटिंग को अनिश्चित अंतराल के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के कारण, इस फिल्म की शूटिंग वापस शुरू होने वाली है। जिसमें अक्षय कुमार archeologist का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे और यह कहानी और रामसेतु से जुड़े हुए टॉपिक पर है।


इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस भी होंगी।
फिलहाल तो अक्षय कुमार लंदन में रकुल प्रीत सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म, जिसे जैकी भगनानी प्रोड्यूस करेंगे उसकी शूटिंग करके वापस मुंबई लौटे हैं।

अब वह रामसेतु और उसके बाद ओ माय गॉड 2 की शूटिंग के लिए तैयार हैं।