अक्षय कुमार की माता अरुणा भाटिया ICU में भर्ती, लंदन की शूटिंग छोड़ भारत वापस आए

आईसीयू में भर्ती हैं अक्षय कुमार की मम्मी कई समय से चल रही थी बीमार।
 
aruna bhatia
अक्षय कुमार की माता अरुणा भाटिया की तबीयत खराब है और मैं आईसीयू में भर्ती है। अक्षय कुमार इसके बाद लंदन की शूटिंग अधूरी छोड़कर भारत वापस चले आए हैं।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया इस वक्त आईसीयू में भर्ती है। वही अक्षय कुमार लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग में व्यस्त थे। मां की तबीयत बिगड़ने के बाद अक्षय कुमार लंदन से भागे भारत चले आए।
 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया की तबीयत पिछले कुछ वक्त से खराब चल रही थी। अक्षय अपनी मम्मी के बेहद करीब है। वह उनसे दूर नहीं रह सकते, जब उनकी तबीयत खराब होने की खबर अक्षय ने सुनी, तो उन्होंने भारत वापस आने का फैसला लिया। यह निर्णय अचानक से लिया गया था,

सूत्रों के मुताबिक अक्षय भारत वापस लौट आए। लेकिन उन्होंने प्रड्यूसर से कहा कि वे शूटिंग को चालू रखें और बाकी शॉट्स जिसमें अक्षय की जरूरत नहीं है उन्हें कंप्लीट करें।


फिलहाल अक्षय कुमार की माताजी के तबियत को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।