कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर फूट-फूट कर रोए अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी ने सुनाई जैकी श्रॉफ की मां की मृत्यु की कहानी

 शानदार शुक्रवार के एपिसोड में नजर आए जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी  
 
image source : Instagram


 जैकी श्रॉफ की कहानी सुनकर भावुक हो उठे अमिताभ बच्चन.

 मुम्बई, डिजिटल डिस्क: इस हफ्ते शानदार शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन के शो पर जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी गए।

 इस एपिसोड में जब सुनील शेट्टी नहीं जैकी श्रॉफ की माता रीता श्रॉफ की मृत्यु के बारे में बताया तो जैकी श्रॉफ अपने आप को कर पाए और भभक-भभक कर रोने लगे, जैकी अपने आंसू नहीं पहुंच पा रहे थे और बार-बार चश्मा हटा कर अपने आंसू पूछ रहे


 इस एपिसोड एपिसोड में सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ के माता जी के बारे में कहा कि जैकी श्रॉफ बोलते थे कि, छोटा घर था तो रूम में माँ खांसती थी। तो दादा को पता चल जाता था कि मां खास रही है। लेकिन जब बड़े घर में आए तो दादा को पता ही नहीं चला कि उस घर में माँ नहीं है।

 अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी की कहानी के बारे में कहा कि, ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं। जैकी श्रॉफ इमोशनल हो गए और उन्होंने सुनील शेट्टी को गले लगा लिया।


इस एपिसोड में इमोशनल होने के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का तड़का भी लगेगा, यह एपिसोड आज यानी शुक्रवार को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।