इरफान खान के साथ काम करने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री Saba Qamar के खिलाफ पाकिस्तान कोर्ट द्वारा अरेस्ट वारंट जारी

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क: पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर और पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ पाकिस्तान की एक कोर्ट द्वारा अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। हालांकि यह अरेस्ट वारंट बेलेबल है, लेकिन फिर भी सबा कमर और बिलाल सईद की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
बता दे, यह बात कुछ महीने पहले की है जब सबा कमर और बिलाल सईद का एक गाना पाकिस्तान के किसी मस्जिद शूट था। उसी को लेकर बवाल चल रहा था, जिसपर सबा कमर और बिलाल सईद के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। साथ ही साथ दो सिक्योरिटी जो उस मस्जिद की रखवाली करने हेतु ड्यूटी इंचार्ज थे, उन्हें भी निलंबित कर दिया गया था।
Loading tweet...
बताया जा रहा है कि वह एक पवित्र मस्जिद की जगह है। वहां पर शूटिंग करना सबा कमर और बिलाल सईद दोनों को भारी पड़ा और उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया। खबरों की माने तो कोर्ट के बार-बार बुलाने पर भी सबा कमर और बिलाल सईद हाजिर नहीं हुए। जिसको लेकर उनके खिलाफ बेलेबल अरेस्ट वारंट issue शुरू कर दिया गया है।
वही इस केस की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को की जाएगी।