Birthday Special: Law की परीक्षा में फेल हो गए Ashok Kumar, कुछ इस तरह शुरू हुआ Dadamuni का फिल्मी सफ़र
Ashok Kumar और Kishore Kumar दोनों बॉलीवुड के महान कलाकारों में से एक माने जाते है। Ashok Kumar सर्वश्रेष्ठ अभिनेता थे, तो वही उनके छोटे भाई Kishore Kumar महान अभिनेता एवं गायक।

ब्लैक एंड फिल्मो से लेकर कलर फ़िल्म, कलर फिल्मो से लेकर Television, हर तरह का काम कर चुके है Ashok Kumar ( Dadamuni ).
मुंबई, डिजिटल डेस्क: दादा मुनी यानी Ashok Kumar के पिता उन्हें वकालत की पढ़ाई करवाना चाहते थे। जिसके लिए उन्हें वकालत का एग्जाम देना था, दादा मुनी एग्जाम में फेल हो गए और कुछ दिनों के लिए अपनी बहन के घर मुंबई रहने चले आए। वहां उन्हें ( Ashok Kumar ) लेबोरेटरी में एक नौकरी मिल गई, जिसमें उन्हें अच्छा खासा पैसा मिल रहा था। लेकिन Dadamuni की रूचि फिल्मों में बढ़ती गई जब उन्हें Technical Department, Bombay Talkies में नौकरी मिल गई।
Ashok Kumar ने अपने पिता को समझाने की कोशिश की कि, उनसे वकालत की पढ़ाई नहीं हो पाएगी और वह एक अच्छे वकील नहीं बन पाएंगे। इसीलिए उन्हें फिल्मी लाइन में जाने दे, पहले तो उनके पिता ने मना किया लेकिन बाद में मान गए।
अशोक कुमार ने कुछ साल तो लेबोरेटरी में काम किया, फिर उसके बाद अभिनय का करियर हादसे शुरू हो गया। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान लीड हीरो की जगह Kumudlal यानी Ashok Kumar जी को ले लिया गया। इसके बाद उनका फिल्मी सफर शुरू हो गया, Dadamuni ने कई सारे बड़े एवं महान बॉलीवुड अभिनेताओं की मदद की, जिनमें उनके स्वयं के छोटे भाई Kishore Kumar भी शामिल हैं।
Ashok Kumar का Bollywood करियर लगभग 40 से 50 वर्षों तक का रहा, जिसमें उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म, कलर फिल्म एवं टेलीविजन में भी काम किया।
Ashok Kumar ने बतौर लीड कि अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वह काफी Mature किरदार करने लगे, बाद में वह लीड हीरो के पिता या गार्जियन का किरदार निभाने लगे। अंत मे उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया और कुछ समय बाद उन्होंने टेलीविजन पर वापसी की।
दादा मुनि के अगर कैरियर की बात की जाए तो उन्होंने लगभग 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। Ashok Kumar और Kishore Kumar ने साथ में कई सारी फिल्मों में काम किया है, जो Evergreen Hit रही है।
अशोक कुमार जी ने Ramayana के पहले एपिसोड को नरेट किया था। उसके बाद Hum Log जैसे पहले टेलीविजन सीरियल में भी, उनका एक अहम किरदार था।