15 अगस्त स्पेशल एपिसोड: डांस दिवाने की गेस्ट होगी मीराबाई चानू, जज माधुरी दीक्षित भी वापसी को तैयार
Wed, 11 Aug 2021

रौनक बढ़ाने के लिए मौजूद होंगी ओलंपियन और मेडलिस्ट मीराबाई चानू
मुंबई, डिजिटल डेस्क। कलर्स टीवी पर आने वाला हम सबका पसंदीदा डांस शो "डांस दिवाने 3" इस बार 15 अगस्त पर अपना स्पेशल शो मनाने जा रहा है जिसके लिए मंच पर ओलंपिक विजेता मीराबाई चानू के स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही काफी लंबे समय बाद इस शो की जज और बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की भी मंच पर वापसी होने वाली है।
बता दें कि डांस दीवाने 3 की जज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित बीते दो हफ्तों से शो में नही आ रही है। माधुरी की जगह इस बीच नोरा फतेही, दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे सिलेब्रिटीज शो में चार-चांद लगा रहे है। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्पेशल एपिसोड में माधुरी दीक्षित शो में वापस आ जाएंगी। यही नहीं, उनके साथ इस एपिसोड की रौनक बढ़ाने के लिए मौजूद होंगी ओलंपियन और मेडलिस्ट मीराबाई चानू।